सागर में एक छात्रा से छेड़छाड़ ,विरोध करने पर 4 लोगो ने छात्रा के भाई से की मारपीट 

सागर में एक छात्रा से छेड़छाड़ ,विरोध करने पर 4 लोगो ने छात्रा के भाई से की मारपीट 

खुरई। एक सरकारी स्कूल की कक्षा 12वीं में पढ़ने वाली छात्रा से छेड़खानी का मामला सामने आया है। छात्रा से छेड़खानी करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी के साथ पढ़ने वाला एक छात्र है। जब छात्रा के साथ छेड़खानी बढ़ने लगी तो छात्रा के भाई ने छात्र को समझाने का प्रयास किया लेकिन छात्र और उनके साथियों ने छात्रा के भाई के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया।

छेड़छाड़ करने से रोकने पर भाई से की मारपीट

पीड़ित छात्रा ने बताया कि उसकी कक्षा में पढ़ने वाला एक छात्र आए दिन उसके घर से स्कूल और वापस जाते समय छेड़खानी कर उसे परेशान करता था। पिछले एक सप्ताह से वह परेशान कर रहा था। घर में परिजनों को भी बताया। कई दिनों से छात्रा का भाई ही उसे स्कूल ले जाने और लाने का कार्य कर रहा था। लेकिन जब वह ज्यादा परेशान करने लगा तो उसके भाई ने परेशान करने वाले लड़के को बुलाकर समझाने का प्रयास किया। इसके बाद छात्रा घर चली गई। लेकिन घर वापस जाने के पहले खुरई के पशु चिकित्सालय वाली गली में छात्र और उसके दोस्तों ने छात्रा के भाई को घेर कर हमला कर दिया। जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई हैं। छात्रा और उसके भाई ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। तो वहीं छात्र के साथी ने भी छात्रा के भाई पर मामला दर्ज कराया है।

मामला दर्ज कर जांच की शुरू

इस मामले की जांच कर रही खुरई शहरी थाने की उपनिरीक्षक कविता द्विवेदी ने बताया कि छात्रा से छेड़छाड़ करने पर छात्र और उसके साथियों सहित चार लोगों के खिलाफ धारा 354 (घ), 323,35 11/12 व 3 (2व्हीए) के तहत मामला दर्ज किया गया है। तो वहीं छात्र के घायल साथी की रिपोर्ट पर दो आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top