अनियंत्रित कार गिरी गड्ढे में, एक परिवार के 4 लोगो की गई जान
विदिशा। ग्यारसपुर तहसील मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर अमरपुर गांव में सड़क के पास बनी डबरी में सोमवार शाम करीब 7:00 बजे अनियंत्रित होकर एक कार गिर गई। जिस छोटे तालाब में यह कार गिरी है उसकी गहराई लगभग 15 से 20 फिट बताई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार गिरने के वक्त कार में छह लोग सवार थे ,जो कि एक ही परिवार के बताये जा रहे हैं। तालाब में गिरी कार से शहजाद खान उम्र 40 वर्ष तथा बच्चा उमर करीब 6 वर्ष सकुशल बाहर निकल आए थे। जबकि परिवार के ही अन्य चार लोग कार में फंसकर पानी में डूब गए। सभी मृतकों के शव देर रात करीब 11 बजे निकाल लिए गए हैं। ग्रामीणों द्वारा काफी मशक्कत के बाद कार में से एक महिला एवं दो बच्चों को मृत अवस्था में निकाला गया है वहीं एक अन्य बच्चे की तलाश जारी है। घटना स्थल पर नायब तहसीलदार सहित पुलिस प्रशासन की टीम मौजूद रही, घटना स्थल पर करीब दो घंटे बाद राहत दल पहुंचा।