BJP की पूर्व विधायक ने दिया इस्तीफा,ममता मीणा अब आम आदमी पार्टी में होंगी शामिल
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक पार्टी से दूसरी पार्टी में आने-जाने का सिलसिला लगातार जारी है। एक बार फिर भाजपा को झटका लगा है। भाजपा की गुना के चाचौड़ा से पूर्व विधायक ममता मीणा ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। ममता मीणा मंगलवार को भोपाल स्थित भाजपा मुख्यालय पहुंची। यहां उन्होंने प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी को अपना इस्तीफा सौंपा। ममता मीणा ने पार्टी कार्यालय के बाहर दंडवत होकर कहा अलविदा। ममता मीणा आम आदमी पार्टी में शामिल होंगी। भाजपा ने चाचौड़ा सीट से प्रियंका मीणा को प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद से ही ममता मीणा पैरासूट प्रत्याशी को टिकट देने का विरोध किया। ममता मीणा ने कहा कि उन्होंने भाजपा में रहकर काम किया, लेकिन पार्टी ने उनका अपमान किया। मीणा ने कहा कि मैंने पुराने कार्यकर्ता को टिकट देने को कहा, लेकिन मेरी बात पर किसी ने कोई विचार नहीं किया। लगातार मेरी उपेक्षा की गई। जन आशीर्वाद की बैठकों की मुझे सूचना नहीं दी गई। जब मैंने पता लगाया तो पता चला कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ने मना किया है। इतनी उपेक्षा होने के बावजूद पूर्व सीएम उमा भारती को निमंत्रण नहीं दिया ममता मीणा ने कहा कि मुझे एक बार मेरा कसूर बता देते। भले ही भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के गेट पर फांसी दे देते। मुझे बताया गया कि अमित शाह जी के सर्वे में मेरा नाम कटा। जबकि मैंने दिन रात गांव गांव जाकर मेहनत की। गांव गांव में विकास यात्रा, त्रिदेव यात्रा निकाली। मैंने जन आदेश यात्रा निकाली। मैंने आधा जीवन पार्टी को मजबूत करने में समर्पित किया। ममता मीणा बुधवार को दिल्ली में आम आदम पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर पार्टी ज्वाइंन कर सकती है। उन्होंने कहा कि वह चाचौड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी