समाज में ऊंच – नीच का भाव मिटाने के लिए शुरू हुई स्नेह यात्रा का सागर जिले में  हुआ आगमन

समाज में ऊंच – नीच का भाव मिटाने के लिए शुरू हुई स्नेह यात्रा का सागर जिले में  हुआ आगमन

सागर।  म.प्र. जन अभियान परिषद (योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग) द्वारा आज से शुरू हुई स्नेह यात्रा 26 अगस्त तक (कुल 11 दिवस) चलेगी। यह यात्रा मध्यप्रदेश के समस्त 52 जिलों में आयोजित की जा रही यात्रा के उद्देश्य पूज्य साधु-संतों के सान्निध्य में सामाजिक समरसता, और प्रेरक मार्गदर्शन में सकारात्ममक और सार्थक वातावरण का निर्माण करना, समाज के समस्त वर्गों को भेदभाव भुलाकर ’एकथाल एकख्याल’ के रूप में जोड़ने का प्रयास यात्रा का स्वरूप है। यात्रा प्रतिदिन दो खण्डों में सम्पन्न होगी।
प्रथम खण्ड में प्रातः 9 बजे से दोपहर 2 बजे के मध्य न्यूनतम पाँच ग्रामों, क्षेत्रों में यात्रा प्रवास करेगी। ततपश्चात संकीर्तन, सत्संग एवं सहभोज के बाद यात्रा दल द्वारा अल्प विराम लिया जायेगा। द्वितीय खण्ड में 4 बजे से रात्रि 9 बजे के मध्य न्यूनतम पाँच ग्रामों, क्षेत्रों में यात्रा प्रवास करेगी ततपश्चात संकीर्तन, सत्संग एवं सहभोज का आयोजन किया जायेगा एवं रात्रि विश्राम किया जायेगा। यात्रा के दौरान निर्धारित ग्राम, क्षेत्र में पहुँचने पर स्थानीय लोगों के द्वारा संतों का स्वागत एवं अभिनंदन किया जायेगा। इसके उपरान्त संतों द्वारा ग्राम, क्षेत्र में पदयात्रा कर जनसामान्य से भेंट की जायेगी तथा रक्षासूत्र बंधन, आशीर्वचन प्रदान कर तिलक लगाया जावेगा। इस प्रकार की गतिविधि न्यूनतम पाँच ग्रामों, क्षेत्रों में करने के उपरान्त यात्रा दल संकीर्तन, सत्संग एवं सहभोज हेतु निर्धारित स्थल के लिये प्रस्थान करेगा।प्रत्येक यात्रा दल में एक प्रमुख संत तथा उनका सहयोगी, मंगलाचरण एवं मंत्रोच्चार के लिए चिन्हित पंडित, पुरोहित, वीडियो/फोटोग्राफी टीम के सदस्य, स्थानीय साधु-संत, आध्यामिक सांस्कृतिक और समाज के प्रतिष्ठित नागरिक तथा परिषद् के समन्वयक एवं स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी साथ में भ्रमण करेंगे  इसी तारतम्य में आज सागर जिले के विकासखंड बीना में स्नेह यात्रा का आगमन हुआ  राज्य अतिथि संत स्वामी श्री राजीव लोचन दास जी महाराज के सानिध्य में बीना ब्लॉक के 10 गांव में यात्रा प्रारंभ हुई, जिसमें सबसे पहले गिरोल ग्राम से यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा बिरौल ग्राम में जैसे ही पहुंची ग्राम वासियों ने ढोल बजाकर के संत श्री का स्वागत किया संत श्री का कार्यक्रम गिरोल स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया, जहां पर उन्होंने सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। तदोपरांत उपस्थित संत का सभी ग्राम वासियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया स्वागत उपरांत यात्रा के उद्देश्य के ऊपर प्रकाश डालते हुए श्री रामचंद्र मिशन के रीजनल फैसिलिटेटर श्री गजेंद्र गौतम ने यात्रा के उद्देश्य से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यह यात्रा समाज में व्याप्त कुरीतियों को हटाने, भेदभाव समाप्त करने, आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से निकाली जा रही है। यात्रा एक विशुद्ध आध्यात्मिक यात्रा है, जिसमें मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के  नवांकुर ,मेंटर्स ,छात्र ,प्रस्फुटन के लोग सम्मलित हुए।  रामचंद्र मिशन हार्टफुलनेस से रीजनल फेसिलिटेटर  गजेंद्र गौतम जी , पतंजलि योगपीठ ब्रजेश शर्मा एवं  अतुल तिवारी गायत्री परिवार के सदस्य शामिल हुए ।
संत राजीव लोचन दास जी महाराज द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को सामाजिक सौहार्द बनाने, प्रेम और भाईचारा बढ़ाने के लिए एवं जात-पात की खाई को पाटने के लिए लोगों से आव्हान किया। उन्होंने मैंने बताया की वास्तव में जाति तो हमारी मनुष्य है, ब्राह्मण क्षत्रिय वैश्य शूद्र या तो वर्ण हैं और हम सभी उस परमपिता परमेश्वर के अंश हैं। फिर हमारे अंदर भेद कैसा। हम सबको मिलकर एक भारत श्रेष्ठ भारत एवं हिंदू राष्ट्र की संकल्पना को साकार करना है, जब तक हम सभी एक साथ रहेंगे तब तक हमें कोई बांट नहीं पाएगा। हम जात पात के फेर में रहेंगे तो हमें खंड खंड कर दिया जाएगा कुछ संकीर्तन एवं प्रवचन करके लोगों को रक्षा सूत्र बांध गए और रक्षा सूत्र के उपरांत सभी को प्रसाद वितरण किया गया इसके बाद दूसरे गांव की ओर यात्रा की रवानगी हुई आज यात्रा ग्राम गिरौल से होते हुए लहरा के देवराज में एवं रामसागर के भगतपुर में होते हुए कंजिया पहुंची। कंजिया में संवाद के बाद भानगढ़ में संवाद एवं भोजन करने के उपरांत यात्रा मुड़िया देरा ग्राम मिर्जापुर चमारी एवं तेजपुरा होते हुए अपने अंतिम पड़ाव ग्राम धाम में पहुंची। जहां पर उपस्थित जनसमुदाय को संत श्री राजीव लोचन महाराज के आशीर्वचन प्राप्त हुए और उपस्थित सभी सदस्यों ने प्रसादी भोजन ग्रहण की तदोपरांत आज की यात्रा का समापन हुआ यात्रा में जनपद सीईओ शंकर लाल कराले एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री के के मिश्रा विकासखंड समन्वयक श्री नीरज शर्मा  गिरोल सरपंच श्री हर गोविंद पटेल अर्जुन सिंह ठाकुर,भारत लोधी,देवेंद्र लोधी, अजय, सभी नवांकुर संस्थाएं जिसमें देवेंद्र राय जगदीश प्रसाद कुशवाहा धर्मेंद्र सिंह ठाकुर नंदराम कुशवाहा और मेंटर्स में राम सागर में प्रेम सिंह ,सरपंच जी और कंजिया में उदय सिंह भानगढ़ में उषा राजेश जी पटेल विष्णु परासर, जनमेद यादव, भरत कुशवाहा,  नरेश तिवारी, राजेश चौरसिया, दीपक जैन, प्रमोद चढ़ार,श्रीमती अभिता कौशिक छात्रों के कोर ग्रुप से प्रशांत गोलंदाज, अश्विन सेन ,नूतन ,शिवेंद्र आदि सम्मिलित हुए।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top