SAGAR: महिला के गले से सोने की चैन छीनकर भागे बदमाश, कैमरे में कैद वारदात

महिला के गले से सोने की चैन छीनकर भागे बदमाश, कैमरे में कैद वारदात

सागर। शहर में अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आते हैं बीते दिनों मोतीनगर थाना क्षेत्र में शातिर अपराधी वासु ने खुलेआम गोलियां चलाई थी और फरार हो गया जो अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर है उसपर अपराध, लूट मारपीट के कई मामले दर्ज है पुलिस लंबे समय से उसको पकड़ नही पा रही हैं।

ताजा घटनाक्रम शहर के गोपालगंज थाना क्षेत्र जैन मंदिर के पास घटित हुआ है जहाँ बीती शाम एक वृध्द महिला के गले से बदमाशों ने सोने की चैन छीन ली

पुलिस ने बताया कि फरियादी चम्पा बाई पति स्व अशोक जैन निवासी जैन मंदिर के पास गोपालगंज, शाम के करीब 8:30 पर जैन मंदिर में दर्शन करने गयी थी मंदिर से दर्शन करके वापस पैदल अपने घर जा रही थी कि जैसे ही वह अपने घर के दरवाजे का गेट खोलने ही वाली थी कि अचानक एक अज्ञात लड़के ने पीछे से आकर गले में पहने पुरानी इस्तेमाली सोने की चैन 10-15 ग्राम कीमती करीब 60,000 रूपये की छीनकर भागने लगा मैने पलटकर देखा तो एक अज्ञात लड़का जिसकी हुलिया रंग सांवला, कद करीवन 5 फुट 6 इंच. दुबला पतला, बदन पर पिंक कलर की फुल शर्ट एवं स्लेटी काले रंग का पेन्ट पहने था जो कोई अज्ञात लड़का ने सोने की चेन लूटकर भाग गया, स्थानीय लोगो ने बताया कि गोपालगंज पुलिस का निचला अमला जुआड़ी सटोरियों से मिलीभगत में लीन रहता है सादे कपड़ों में रहते हुए ऐसे पुलिसवाले अपनी ड्यूटी छोड़कर सब करते है जो लंबे समय से इसी थाने में पदस्थ है और कहते सुनाई देते हैं कि हमने कई थानेदार निकाल दिए यहीं।

बहरहाल पुलिस ने आस पास के कैमरे खंगाले है लुटेरों की पहचान हो चुकी है लुटेरे बाइक से आगे एक गली में जाते दिखाई दे रहे हैं गोपालगंज पुलिस उनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top