गंगा जमुना स्कूल मामले का 5000 का इनामी फरार आरोपी गिरफतार 

गंगा जमुना स्कूल मामले का 5000 का इनामी फरार आरोपी गिरफतार 

दमोह।  शहर के गंगा जमना हायर सेकेंडरी स्कूल प्रबंधन समिति के फरार 11 आरोपियों में से एक शिवदयाल दुबे को दमोह एसपी की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। करीब डेढ़ माह से स्कूल प्रबंध समिति से जुड़े 11 लोग फरार चल रहे हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए कोतवाली पुलिस के द्वारा लगातार दबिश दी जा रही थी लेकिन अभी तक एक भी आरोपी हत्थे नहीं चढ़ा था।

दमोह एसपी राकेश कुमार सिंह के स्थानांतरण के बाद नए एसपी के रूप में सुनील तिवारी, एडिशनल एसपी संदीप मिश्रा ने कार्यभार संभाला और इसके बाद इस मामले में कार्रवाई तेज हुई है। पुलिस ने पहले आरोपियों के खाते सीज कराए और उनकी संपत्ति को कुर्क करने की कार्रवाई शुरू की है।

एसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक स्पेशल टीम तैनात की है। आरोपियों पर बढ़ते लगातार दबाव के कारण बुधवार को स्पेशल टीम में शामिल थानेदार नेहा गोस्वामी, एसआई रमाशंकर मिश्रा और अन्य सहयोगियों ने आरोपी शिवदयाल दुबे के घर पर दबिश दी जहां से उसे गिरफ्तार किया गया है। अब इस मामले से जुड़े 10 आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है।

आपको याद होगा कि गंगा जमना हायर सेकेंडरी स्कूल में धर्मांतरण और दूसरे धर्म के बच्चों को जबरन हिजाब पहनाने का मामला सामने आया था, जिसने काफी सांप्रदायिक रूप ले लिया था।

विवाद बढ़ने के बाद स्कूल की प्राचार्य एक शिक्षक और चौकीदार को तत्काल ही इसी आरोप के चलते गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। बाद में कार्यवाही आगे बढ़ी और धाराएं बढ़ाई गई तो स्कूल प्रबंध समिति के सदस्यों को गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए गए, लेकिन सभी आरोपी फरार हो गए थे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top