MP : आबकारी विभाग ने कार्यवाही करते हुए 12 आरोपियों को किया गिरफ्तार
दतिया। स्वतंत्र दिवस के पर्व और शुष्क दिवस के अवसर पर आबकारी विभाग ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई है। आबकारी अधिकारी के एल भगोरा ने बताया कि, कलेक्टर के आदेश में यह कार्रवाई की गई है। विभाग ने कुल 12 महिला आरोपियों को अवैध और कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। आरोपियों से कुल 109 बल्क लीटर शराब जब्त की गई है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 21 हजार 400 रुपए है।बिन्ना पत्नी बाबूलाहुए ल विश्वकर्मा (40) निवासी हमीरपुर कंजर डेरा को गल्ला मंडी से 5 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा के साथ, शीला पत्नी परमा कंजर (60) निवासी प्रकाश नगर कंजर डेरा को हड़ा पहाड़ से 4 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा के साथ, रीति पत्नी रंजीत कंजर (19) निवासी हमीरपुर कंजर डेरा को सीता सागर तालाब से 5 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा के साथ, भांडेर रोड से किशोरी को 19 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा के साथ, पिंकी पत्नी मनीष कंजर (22) निवासी प्रकाशनगर कंजर डेरा को दिनारा रोड़ से 6 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा के साथ, अर्चना पत्नी मुकेश कंजर (28) निवासी झड़िया कंजर डेरा को पेता मोड़ बीकर से 6 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा के साथ, रचना पत्नी सस्पेंद्र कंजर (40) निवासी नरगढ़ कंजर डेरा को ससुती तिराह खीरिया से 5 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा के साथ और मंजा पत्नी वीरन कंजर (35) नि. नरगढ़ को कामद की टोरिया से 7 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा के साथ, पिस्ता पत्नी बनते कंजर (50) निवासी नरगढ़ को कामद – उनाव रोड़ पुलिया से 5 बल्क लीटर हाथभट्टी मदिरा के साथ रीता पत्नी अखलेश कंजर (28) नि. नरगढ़ को गांव बहार तरगंवा से 5 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा के साथ और राजापुर की पुलिया पर 22 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा मिली है, जो अरोपी मौके से भाग गया।