सडक पर चक्काजाम करने पर विधायक रामबाई को कोर्ट ने सुनाई सजा

MP। दमोह में सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर आवागमन अवरोधित तथा आम जनता को असुविधा पहुंचाने के अपराध में न्यायालय ने पथरिया विधायक रामबाई सहित अन्य को न्यायालय उठने तक की सजा से दंडित किया।

जेएमएफसी विश्वेश्वरी मिश्रा ने आरोपियों को 15 सौ रुपये के अर्थदंड से भी दंडित किया है। अभियोजन के अनुसार 28 मार्च 2015 को डरे अहिरवार नामक व्यक्ति की जिला चिकित्सालय पथरिया में मौत हो गई थी। चिकित्सकीय सुविधा का अभाव तथा लापरवाही का आरोप लगाते हुए रामबाई के नेतृत्व में शव को सड़क पर रखकर चक्काचाम किया गया था। चक्काजाम में सहअभियुक्त भरत श्रीवास्तव, दिनेश अहिरवार, श्रीधर सुमन, जिला पंचायत सदस्य विजेन्द्र सिंह, छत्रपाल सिंह, शीतल अहिरवार, सिद्धन बाई, भगवानदास, बिलानी तथा सुरेश अहिरवार सहित आम जनता शामिल थी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top