रमना इको पार्क में हैं एडवेंचर, कलेक्टर,एसपी के साथ थे सागर के पत्रकारों ने पार्क देखा

सागर। कल इतवार का दिन पत्रकार साथियों और प्रशासनिक आला अधिकारियों के नाम रहा,

मप्र के सागर ज़िले की बात हैं जहाँ गढ़ाकोटा तहसील से 3 km अंदर जाने पर जंगर (ग्राम रमना) इको पार्क का सफर शुरू होता हैं, अवशर था जिले के सभी पत्रकारों और अधिकारियों के साथ रमना इको पार्क भृमण का, प्रशानिक व्यवस्थाओं में कलेक्टर आलोक कुमार सिंह और एसपी सतेंद्र शुक्ल के साथ साथ DFO,निगम कमिश्नर,और बाकी आला अधिकारी

थे मौजूद। रमना के इस रमणीय सफर में एडवेंचर मस्ती भोज सभी था,कलेक्टर आलोक कुमार सिंह ने पात्रकारो के साथ सभी प्रोग्रामों का आनंद लिया

यहां फ़रिस्ट डिपार्टमेंट द्वारा इको पार्क डेवलप किया जा रहा हैं जहाँ शहर से मात्र 1.30 घंटे की दूरी पर अच्छा प्रयाश हैं,यहां उपलब्ध केंटीन,बच्चों बड़ो के लिए ढेर एडवेंचर हैं  [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=vu5lHQ5Tmvo[/embedyt]

वही देखने के लिए बाबड़ी,किला नदी और भी बहुत कुछ इतिहास से जुड़ी जगह हैं

भृमण,एडवेंचर के बाद सभी ने बुंदेली भोज दाल बाटी का लुफ्त उठाया

वास्तव में एक अदभुत अनुभूति और मानसिक शांति मिलती हैं रमना इको पार्क में ,आप भी जरूर जाएं ।

मौके से खबर गजेंद्र ठाकुर✍️

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top