सागर की बेटी के लिए उठे मदद के सड़को हाथ,नगर विधायक शैलेन्द्र जैन ने जनसरोकार के चलते बेटी के इलाज के लिए किए सार्थक प्रयास,,
विधायक शैलेन्द्र जैन में बताया कि
हमारे सागर शहर की होनहार बेटी साक्षी राजोरिया जो कि लीवर संबंधी गंभीर बीमारी से ग्रसित है के इलाज हेतु मेरे द्वारा माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से विशेष आग्रह किया गया था कि उस बिटिया के इलाज हेतु आवश्यक सहायता राशि मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदानसे देने की कृपा करें ,प्रदेश के यशस्वी संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह चौहान ने सागर के लिए फिर से एक बार दरियादिली दिखाते हुए 10 लाख रुपए की राशि की स्वीकृति बिटिया साक्षी के लिए दे दी है और मेदांता अस्पताल मेडिसिटी गुड़गांव के संचालक के नाम पत्र लिखकर उपचार शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं।
मैं सागर नगर की समस्त जनता की ओर से प्रदेश के यशस्वी,संवेदनशील मुख्यमंत्री बेटियों के मामा माननीय शिवराज सिंह चौहान के प्रति हृदय से कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं जो उन्होंने संवेदनशीलता और दरियादिली का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए फिर एक बार सागर वासियों की मांग को प्राथमिकता दी है। साथ ही हमारे प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री माननीय पंडित गोपाल भार्गव जी का भी विशेष धन्यवाद व्यक्त करता हूं उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी से इस बिटिया के इलाज के लिए आग्रह किया।