सुरखी की समृद्धि तथा पिता के लिए मांगा विजयश्री का आशीर्वाद
सुरखी/राहतगढ़ में विगत 6 वर्षों से कांधे वाली देवी की स्थापना खूब धूमधाम से की जाती है यह देवी प्रतिमा राहतगढ़ वासी अपने कंधो पर लेकर आते हैं तथा विसर्जन के समय भी कांधे पर ही देवी जी को विसर्जित करने के लिए ले जाते हैं यह परंपरा विगत 6 वर्षों से राहतगढ़ क्षेत्र में चली आ रही है सुरखी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत के पुत्र आकाश सिंह राजपूत राहतगढ़ पहुंचे जहां कंधे वाली देवी जी की पूजा अर्चना की अपने साथियों के साथ पहुंचकर आकाश राजपूत ने देवी मां से सुरखी क्षेत्र वासियों की समृद्धि तथा अपने पिता के लिए विजय श्री का आशीर्वाद लिया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मौजूद रहे ।
दीपक जैन डैनी ,आयुष श्रीवास्तव ,अनुराग पाठक विकास जैन, गोलू राय ,राहुल वर्मा ,जाहर सिंह लोधी ,राहुल चौरसिया, ललित चौबे ,विकास दीक्षित ,राजेंद्र अहिरवार, राहुल जैन ,सीताराम अहिरवार ,सुनील कबीरपंथी ,रोहित दुबे ,संजीव बजाज ,मयंक जैन ,अर्पित जैन एवं सैकड़ों युवा साथि