देश को कोरोना महामारी से मिले छुटकारा,देश के इन धार्मिक जगहों पर की प्रार्थना-गौर
सागर–/सागर सहित देश प्रदेश में बढ़ते कोरोना वायरल के कारण हर खास और आम इंसान परेशान हो चुका हैं साथ ही किसानों पर दोहरी मार पड़ रही हैं देश प्रदेश को कोरोना महामारी से छुटकारा मिले और खुशहाली आये के चलते कांग्रेस उपाध्यक्ष वीरेन्द्र गौर, जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेन्द्र सुहाने और हेमंत रायकवार आर्किटेक्ट ने मेंहदीपुर बालाजी सरकार,पुष्कर भारत का एकमात्र सुप्रसिद्ध ब्रह्मा जी का मंदिर और जयपुर में खोले के हनुमानजी. खांटू श्यामजी में दर्शन कर ईश्वर से प्रार्थना की साथ ही अजमेर शरीफ दरगाह पर इबादत करते हुए प्रदेश देश को कोरोना महामारी से निजात मिलने की प्रार्थना की साथ ही किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से बचाने पूजा अर्चना की गई .