होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

सागर में बस स्टैंड पर युवक से बदमाशों ने की मारपीट, पुलिस को घेराबंदी करनी पड़ी

बस स्टैंड पर युवक से बदमाशों ने की मारपीट का मामला सामने आया सागर। गोपालगंज थाना क्षेत्र में आये दिन वारदाते सामने ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

बस स्टैंड पर युवक से बदमाशों ने की मारपीट का मामला सामने आया

सागर। गोपालगंज थाना क्षेत्र में आये दिन वारदाते सामने आ रही हैं, सूत्र बताते हैं उक्त इलाके में जुआ फड़ भी धड़ल्ले से संचालित हो रहें हैं ?
ताजा मामलें में बस स्टेण्ड पर मंगलवार की सुबह चाय पीने गए एक युवक के साथ दो बदमाशों ने गालियां देते हुए मारपीट कर दी। जिसके बाद आरोपियों ने उसे कटर भी मार दिए। जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा थाना में की गई। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को जांच में लिया।
पुलिस ने बताया कि लाजपतपुरा वार्ड निवासी फरियादी सोनू पिता उस्मान राइन ने थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई। जिमसें उसने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब चार बजे मैं बस स्टैण्ड पर चाय पीने गया था। तभी आरोपी गौरव घारु एवं वंश पावा ने शराब पीने के लिए 1 हजार रुपए उससे मांगे, मना करने पर दोनों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की तथा गौरव घारु ने रेडियम कटर से हमला कर उसके चेहरे पर चोट पहुंचाई। फरियादी कि रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया।

RNVLive

पुलिस ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसमें एएसआई रमेश बंसल, प्रधान आरक्षक अनिल प्रभाकर, अयूब खान, आरक्षक नेकराम, चंद्रकांत, रणवीर, अंकित हरदा, प्रधान आरक्षक राधेश्याम को शामिल किया गया। टीम ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल बस स्टैण्ड क्षेत्र में घेराबंदी कर मुख्य आरोपी गौरव घारु को घटना के कुछ ही समय बाद गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से प्रारंभिक पूछताछ उपरांत उसे न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।

Total Visitors

6188706