होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

मोतीनगर में चोरों के हौसले बुलंदी पर, एक ही रात में 4 बंगलो के ताले टूटे

सनराइज मेगा सिटी में एक ही रात में चार मकानों के ताले टूटे, सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध  पुलिस जांच में जुटी ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Published on:

| खबर का असर

सनराइज मेगा सिटी में एक ही रात में चार मकानों के ताले टूटे, सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध  पुलिस जांच में जुटी

सागर। मोतीनगर थाना क्षेत्र के इन दोनों सुर्खियों में चल रहा हैं उक्त क्षेत्र में अपराध के दिन प्रतिदिन मामलें सामने आ रहे हैं, सट्टा अवैध शराब और मुकदमा दर्ज में हेरफेर तो सामान्य चर्चाएं हो गयी हैं वहीं अब चोरों ने भी इस क्षेत्र को आसान समझ लिया हैं

RNVLive

ताजा मामलें में थाना अंतर्गत आने वाली पाँर्श कॉलोनी सनराइज मेगा सिटी में रविवार रात चोरों ने चार सूने मकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। सोमवार सुबह जब पड़ोसी घरों से बाहर निकले तो चारों घरों के मुख्य दरवाजों के ताले टूटे मिले। तुरंत डायल-112 को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

फिलहाल चोरी में क्या-क्या सामान गया है, इसका खुलासा मकान मालिकों के लौटने के बाद ही हो सकेगा, क्योंकि चारों घरों के सदस्य बाहर गए हुए थे। मोतीनगर पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले हैं, जिनमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति नजर आए हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस टीम संदिग्धों की पहचान में जुटी है।

RNVLive

प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि चोरों ने सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम दिया है। उन्होंने केवल उन्हीं मकानों को निशाना बनाया जो लंबे समय से सूने पड़े थे, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों ने पहले कॉलोनी की रेकी की थी और उन्हें मकान मालिकों की अनुपस्थिति की पूरी जानकारी थी।

मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह ने बताया कि पुलिस की टीमें गठित कर आसपास के इलाकों में नाकाबंदी की गई है, साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

कॉलोनीवासियों में इस वारदात के बाद चिंता और दहशत का माहौल है। लोगों ने पुलिस से कॉलोनी में रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। वहीं कॉलोनी की निजी सुरक्षा व्यवस्था पर भी रहवासियों ने सवालिया निशान खड़े किए हैं।

Total Visitors

6189366