सागर। वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल की समस्या से पटवारी परेशान, पोर्टल की समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय में सौंपा ज्ञापन मध्यप्रदेश पटवारी संघ जिला शाखा सागर ने सोमवार दोपहर 2:00 प्रमुख सचिव राजस्व मध्यप्रदेश शासन को संबोधित ज्ञापन। कलेक्टर सागर के माध्यम से प्रेषित किया है। पटवारियों ने अपने ज्ञापन में स्पष्ट किया है कि नवीन ऑनलाइन वेबजीआईएस 2.0 पोर्टल पर लगातार तकनीकी व व्यावहारिक परेशानियां आ रही हैं, जिसके कारण पटवारियों को कार्य संपादन में गंभीर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पूर्व में भी पटवारी संघ भोपाल द्वारा प्रमुख सचिव एवं आयुक्त भू-अभिलेख को इन समस्याओं से अवगत कराया गया था। उस समय प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया था कि एक सप्ताह के भीतर पोर्टल की सभी विसंगतियों का समाधान कर इसे यूज़र फ्रेंडली बनाया जाएगा। साथ ही तकनीकी टीम और अनुभवी पटवारियों का संयुक्त दल गठित कर समस्याओं का निवारण करने की बात भी कही गई थी।
पटवारी संघ ने आरोप लगाया है कि आश्वासन के बावजूद अब तक पोर्टल में आवश्यक सुधार नहीं किए गए हैं। परिणामस्वरूप राजस्व न्यायालयों के आदेशों का अमल, खसरा आधार ई-केवाईसी, तथा साइबर तहसीलों से संबंधित आदेशों का अनुपालन पटवारी स्तर से संभव नहीं हो पा रहा है। यह स्थिति न केवल पटवारियों के लिए कार्य कठिन बना रही है, बल्कि आम जनता को भी न्यायिक एवं राजस्व संबंधी कार्यों में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि यदि समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो प्रदेश के पटवारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान संघ के जिला अध्यक्ष शिवनीत सिंह, संभाग अध्यक्ष अरुण जाट एवं प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह वाघेल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
खबर गजेंद्र ठाकुर- 9302303212