सागर कलेक्टर कार्यालय पर हंगामा, पिथौली के ग्रामीणों ने बांध निर्माण को लेकर जताया विरोध
सागर। मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय परिसर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब पिथौली गांव के सैकड़ों ग्रामीण अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मुलाकात कर बांध निर्माण संबंधी मुद्दों पर ज्ञापन सौंपने की कोशिश की, लेकिन गेट नंबर 1 पर तैनात पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस हुई और पुलिस ने ग्रामीणों को परिसर से बाहर कर दिया।
चारों ओर पानी से घिरा गांव
ग्रामीणों ने बताया कि बंडा सिंचाई परियोजना के तहत बन रहा बांध उनके लिए मुसीबत बनता जा रहा है। निर्माण कार्य के कारण पिथौली गांव चारों तरफ से पानी से घिर गया है, जिससे खेत और घर डूबने की कगार पर हैं। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि या तो बांध का स्थान बदला जाए या उसकी ऊंचाई कम की जाए, ताकि गांव जलभराव से सुरक्षित रह सके।
पुलिस-ग्रामीणों के बीच नोकझोंक
ग्रामीणों का कहना है कि वे कलेक्टर से सीधे मुलाकात कर अपनी समस्याएं बताना चाहते थे। जब वे गेट नंबर 1 से परिसर में घुसने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने रोक दिया। पुलिस ने उन्हें गेट नंबर 2 से आने की सलाह दी, जिस पर ग्रामीण भड़क उठे। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जोरदार नोकझोंक हो गई और हंगामे की स्थिति बन गई।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगों पर जल्द सुनवाई नहीं हुई तो वे बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।