नही थम रहा जैन समाज में आपसी विरोधाभास, सोशल मीडिया पर अभद्रता करने के आरोप
सागर। जैन समुदाय के आंतरिक विवाद जारी है। एक-दूसरे पर जुबानी हमले किए जा रहे हैं। हालात ये हैं कि हर तीसरे-चौथे दिन समुदाय का कोई न कोई सदस्य पुलिस थानों में दिखाई देता है। ताजा मामला मोतीनगर थाना क्षेत्र का है।
यहां छत्रसाल अखाड़ा के पास रहने वाले समीर जैन नाम के युवक ने किसी विनीत मोदी निवासी अरिहंत कॉलोनी पर गाली-गलौज और धमकाने का आरोप लगाया है। समीर का कहना है कि बीते दिनों मेरे मोबाइल नंबर पर विनीत का कॉल आया। वह मुझसे अभद्रतापूर्ण बात करने लगा। उसका कहना था कि मेरै जेल जाने के बाद तुम मेरे बारे में सोशल मीडिया पर अनाप-शनाप क्यों लिख रहे हो। तुम जिन भी आकाओं की दम पर यह सब कर रहे हो। मैं उन्हें भी देख लूंगा। समीर का कहना है कि विनीत झगड़ालू प्रवृत्ति का आदमी है। कुछ महीने पहले कोतवाली थाना क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल की तोड़-फोड़ व जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। जेल से छूटने के बाद अब वह मुझे धमका रहा है। समीर का कहना है कि भाग्योदय तीर्थ क्षेत्र की ब्रह्मचारिणी डॉ. रेखा जैन के खिलाफ भी इसी शख्स ने अनर्गल टीका-टिप्पणी की थी। जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी। मैं, इस मामले में गवाह हूं, इसलिए भी विनीत मुझे धमका रहा है।
इस मामले में टीआई जसवंतसिंह राजपूत का कहना है कि युवक समीर के आवेदन पर कार्रवाई की जा रही है। इधर चर्चा है कि सोशल मीडिया पर ही जैन समुदाय के दो लोगों के बीच एक और विवाद चल रहा है। जिसकी शिकायत मोतीनगर थाने पहुंची है। बताया जाता है कि चातुर्मास कमेटी के एक पदाधिकारी ने किसी दूसरे युवक के बारे में शिकायत की है। पदाधिकारी का कहना है कि मेरे बारे में बेहद निजी टिप्पणी कर मेरे सम्मान को ठेस पहुंचाई गई है। उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द इस मामले में पुलिस के पास दोनों पक्षों से लिखित शिकायत पहुंच सकती है