जमीन के लालच में भाई बना हैवान, बेटे से करवाई किसान दंपती की हत्या!

जमीन के लालच में भाई बना हैवान, बेटे से करवाई किसान दंपती की हत्या!

बुरहानपुर। खकनार तहसील के ग्राम रामाखेड़ा कला में 16 मई की रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां किसान भंगड़ा और उनकी पत्नी जेमा बाई की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। दोनों के शव खेत के पास खून से सने हालत में मिले। मामले की जांच में सामने आया कि हत्या मृतक के ही नाबालिग भतीजे और उसके चार दोस्तों ने की थी। साजिश में मृतक के छोटे भाई रमेश और भाभी शाह बाई की अहम भूमिका सामने आई है।

जमीन विवाद बना हत्या की वजह

पुलिस के मुताबिक, भंगड़ा और जेमा बाई का लंबे समय से अपने छोटे भाई रमेश और उसकी पत्नी शाह बाई से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसी रंजिश में रमेश और शाह बाई ने अपने नाबालिग बेटे को उकसाया कि वह दोस्तों के साथ मिलकर अपने ताऊ-ताई की हत्या कर दे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हर हाल में उसे बचा लिया जाएगा।

रात में डंडों से हमला, मौके पर ही मौत

रात को मौका पाकर रमेश के बेटे ने अपने चार नाबालिग दोस्तों के साथ मिलकर खेत में सो रहे दंपती पर डंडों से ताबड़तोड़ हमला किया। हमले में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद सभी आरोपी बाइक से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं।

पुलिस ने छह आरोपियों को पकड़ा, भाभी फरार

मामले में पुलिस ने रमेश, उसके नाबालिग बेटे और अन्य चार नाबालिगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ में सभी ने अपराध स्वीकार कर लिया है। वहीं, साजिश की मुख्य आरोपी शाह बाई फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

बेटे की शिकायत से हुआ खुलासा

मृतक के बेटे दीपक ने पुलिस को बताया कि उनके पिता का चाचा रमेश से जमीन को लेकर पुराना विवाद था और वह कई बार जान से मारने की धमकी दे चुका था। 17 मई को जब परिजनों का फोन नहीं लगा तो खेत के एक पड़ोसी से बात की गई, जिसने दंपती की लाश मिलने की सूचना दी।

जांच में ये अधिकारी रहे शामिल

इस हत्याकांड का खुलासा खकनार थाना प्रभारी अभिषेक जाधव की अगुवाई में पुलिस टीम और साइबर सेल की मदद से किया गया। तकनीकी जांच, सटीक निगरानी और सघन पूछताछ के ज़रिए पुलिस ने आरोपियों को दबोच लिया।

पुलिस ने इस नृशंस वारदात को अंजाम देने वालों को कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया है और फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top