Sunday, December 28, 2025

अवैध संबंध बना रही पत्नी को कुल्हाड़ी से कटा,सरप्राइज़ देने पहुंचा था !

Published on

अवैध संबंध बना रही पत्नी को कुल्हाड़ी से कटा,सरप्राइज़ देने पहुंचा था !

उत्तर प्रदेश के जालौन में डबर मर्डर केस से सनसनी फैल गई थी. जिसका पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दरअसल, इस हत्या को अंजाम अवैध संबंध की वजह से दिया गया. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में काम करने वाला शख्स जैसे ही अपने घर लौटा, उसने अपनी पत्नी को किसी अन्य युवक के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा।
दिल्ली से सरप्राइज देने के लिए घर पहुंचा पति

यह देखते ही युवक गुस्से में आ गया घर में रखी कुल्हाड़ी से पत्नी उसके प्रेमी पर हमला कर दिया. दोनों की कुल्हाड़ी से हत्या कर शख्स वहां से भाग निकला. वहीं, जैसे ही गांव वालों को घटना की जानकारी हुई. गांव में दहशत मच गया. गांव के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

कमरे में किसी की बांहों में थी पत्नी

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची दोनों शवों को कब्जे में लिया. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, पुलिस को आस-पास के लोगों से जानकारी मिली कि कुंवर सिंह पिछले कई सालों से दिल्ली में नौकरी कर रहा है. वहीं, एक कंपनी में मजदूर का काम करता है, जिससे घर का पालन पोषण करता है।
कुल्हाड़ी से पत्नी उसके प्रेमी को काटा

शादी के बाद से उसका परिवार गांव में ही रहता है वह दिल्ली. उसके दो बच्चे भी हैं. इस बीच दिल्ली में रहने के दौरान कुंवर को उसके दोस्त-रिश्तेदार हमेशा बताते रहते थे कि उसकी पत्नी का गांव के ही रहने वाले छक्की के साथ अवैध संबंध है. जब कुंवर ने अपनी पत्नी से पूछा तो उसने इन संबंधों से इनकार कर दिया.

दोस्त-परिजन ने दी थी अवैध संबंध की जानकारी

इस बार कुंवर बिना बताए अपने घर पहुंच गया. जैसे ही उसने घर का दरवाजा खोला, उसने कमरे में अपनी पत्नी को छक्की के बाहों में देखा. यह देखकर वह आक्रोशित हो गया घर में पड़ी कुल्हाड़ी से दोनों की हत्या कर दी. हत्या के बाद कुंवर फरार हो गया. पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही कुंवर की तलाशी शुरू की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. कुंवर ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया है. घटना के बाद इस कपल के दोनों बच्चों को ननिहाल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.

Latest articles

अपर आयुक्त शिशिर गेमावत का सागर दौरा, स्वच्छ भारत मिशन व पीएम आवास कार्यों की गहन समीक्षा

अपर आयुक्त शिशिर गेमावत का सागर दौरा, स्वच्छ भारत मिशन व पीएम आवास कार्यों...

जुआ-सट्टा पर पुलिस एक्शन में आई, अलग-अलग जगहों से 10 आरोपी हिरासत में लिए

जुआ-सट्टा पर पुलिस एक्शन में आई, अलग-अलग जगहों से 10 आरोपी हिरासत में लिए सागर।...

MP: एमपी के चार राज्य पुलिस सेवा अधिकारियों को मिला IPS कैडर अवॉर्ड

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य पुलिस सेवा (SPS) के चार अधिकारियों को भारतीय पुलिस सेवा...

More like this

जुआ-सट्टा पर पुलिस एक्शन में आई, अलग-अलग जगहों से 10 आरोपी हिरासत में लिए

जुआ-सट्टा पर पुलिस एक्शन में आई, अलग-अलग जगहों से 10 आरोपी हिरासत में लिए सागर।...

सागर में अवैध कच्ची मदिरा के अड्डों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1.08 लाख की सामग्री जब्त

अवैध कच्ची मदिरा के अड्डों पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 1.08 लाख की...