सागर की शानवी जबलपुर में आयोजित गरबा में बेस्ट प्रिंसेस अवार्ड से सम्मानित
सागर की शानवी को जबलपुर में ICD (INFINITE CREATION AND DESIGN ACADEMY) इनफिनाइट डिजाइन अकादमी में आयोजित गरबा कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था उक्त कार्यक्रम में टीवी एक्ट्रेस पूजा गौर (प्रतिज्ञा) को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था इसमें विभिन्न अवार्ड प्रतिभागियों के फर्फोर्मेंस के आधार पर मुख्य अतिथि पूजा गौर द्वारा प्रदान किए गए थे शानवी को बेस्ट प्रिंसेस अवार्ड से सम्मानित किया गया सम्मान मुख्य अतिथि पूजा गौर प्रतिज्ञा द्वारा प्रदान किया गया ज्ञातव्य है कि शानवीं के पिता श्री भरत सिंह एवं माता सविता सिंह पुलिस रेडियो में पदस्थ है बिटिया शानवी एवं उनके माता-पिता को पुलिस परिवार एवं ईस्ट मित्रों द्वारा अवार्ड से सम्मानित होने पर बधाई दी गई


