वरिष्ट पुलिस अधिकारियों ने दिए सख़्त निर्देष चोरों को पकड़ा जाए जल्द से जल्द थाना राहतगढ़ क्षेत्र व आस-पास मंदिरो में लगातार हो रही थी चोरियां
सागर(राहतगढ़)–/ इस मामलें को लेकर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिहं में किया था एसडीओपी राहतगढ़ और थाना प्रभारी को तलब।
जिसके उपरांत राहतगढ़ क्षेत्र के मंदिरो में हो रही चोरियो के खुलासे के लिए एक टीम गठित की गई टीम में थाना प्रभारी आशीष सप्रे,उपनिरी चौकी प्रभारी सीहोरा महेन्द्र सिहं धाकड़ ,उनि धर्मेन्द्र सिहं लोधी,सउनि अमर सिहं दोहरे, प्र.आर. सतीश आर्मो ,आर.अमित शुक्ला ,अनिल तिवारी ,अजय गुर्जर ,सत्येन्द्र टीम के सदस्यो के द्वारा उक्त चोरियो के संबंध में लगातार पतारसी की गई जो मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर संदेही दिनेश पिता नवल अहिरवार उम्र 27 बर्ष निवासी वार्ड नं. 01 राहतगढ़ को थाना राहतगढ़ लाकर बारीकी से पूछताछ की गई जिसने मंदिर चोरी करना स्वीकार किया थाना राहतगढ़ के चोरी के मामलो अपराध क्र 443/19,452/19 व 453/19 धारा 457,380 भां.दं.वि. के अलावा पूछताछ के दौरान उक्त आरोपी द्वारा थाना नरयावली क्षेत्र में मंदिर से चोरी करना भी बताया जो उक्त टीम द्वारा उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर उक्त सफलता हासिल की गई है एवं उक्त टीम को पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा उक्त सराहनीय कार्य करने हेतु पुरूष्कृत करने हेतु घोषणा की गई है।
गजेंद्र सिंह की ख़बर-09302303212