मेला देखकर लौट रहें थे साथ/रास्ते में पत्थर से कुचल कर दी थी हत्या/पुलिस ने लगाया इस तरह पता/आरोपी गिरफ्त में

सागर–/वारदात दिनांक 28/10/19 की जब ग्राम अगरिया मौजा में भापेल रोड पर टर वाला गरिया मौजा भापेल रोड पर पुलिया के पास एक अज्ञात व्यक्ति का जब शवा मिला था पुलिस को सूचना प्राप्त होने पर उक्त म्रतक की शिनाख्त कराई गई जिसमें शव मृतक राजू गौड पिता प्रीतम गौउ उम्र 36 साल का शव होना पाया गया।
सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को देते हए थाना जैसीनगर पुलिस ने अपराध कमांक 52/2019 धारा 174 जाoफो0 कायम कर जॉच में लिया।
घटना स्थल से प्रथम दृष्टिया मृतक की मौत किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या करना प्रतीत होने पर
पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी 
अति. पुलिस अधीक्षक बीना विक्रम सिंह , अनुविभागीय अधिकारी राहतगढ के मार्गदर्शन पर मर्ग क्र. 52/19 धारा 174 जाफो से दिनांक 01/11/19 को अपराध क्रमांक 223/19 धारा 302 ताहि का पंजीबद्ध कर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संतोष सिहं भदौरिया दवारा विवेचना में लिया गया इस दौरान पुलिस ने विवेचना संदेहियों से पूछताछ की जिसमें संदेही आकाश उर्फ अक्कू पिता किलोल गौड ठाकुर उम्र 22 साल निवासी अगरिया ने आपसी पुरानी बुराई पर से जैसीनगर से गोर्वधन मैला देखकर वापिस अगरिया जाते समय टेर की पुलिया के पास पत्थर से मारकर मृतक की हत्या करना स्वीकार किया जिसे दिनांक 01/11/19 को गिरफ्तार कर दिनांक 02/11/19 को माननीय न्यायालय रवि कमार बौरासी की न्यायालय में पेश किया गया । उक्त विवेचना कार्य में थाना जैसीनगर के हमराही स्टाफ परि।उप निरीक्षक सूरज सिहं परिहार,सउनि नवरंग सिंह सैगर, आर. 1736 चन्द्रशेखर यादव भार 70 शिव शंकर, आर. 143 लोकेन्द्र परमार एवं प्राईवेट चालक नीलश द्वारा विवेचना कार्य में सराहनीय सहयोग के कारण आला अधिकारियों द्वारा उचित पुरूषकार देने की भी बात कही गयी हैं
ख़बर का असर न्यूज नेटवर्क.. हमे भेजें ख़बर 9302303212 वाट्सअप पर
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top