होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी

₹2 करोड़ का IPL सट्टा पकड़ाया, SP अतुलकर ने की टीम को इनाम की घोषणा

दो करोड़ का सट्टा IPL सट्टा पकड़ा, उज्जैन पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 10000 देने की घोषणा। उज्जैन–/पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर ...

विज्ञापन
Photo of author

Gajendra Thakur

Post date

Updated on:

| खबर का असर

दो करोड़ का सट्टा IPL सट्टा पकड़ा, उज्जैन पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 10000 देने की घोषणा।

उज्जैन–/पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर की अपराधों पर विशेष निगाह के चलते अब तक की मप्र में IPL सट्टे पर बड़ी कार्यवाही मानी जा रही हँ 

RNVLive

बता दें उज्जैन में सफल रहें ऑपरेशन पवित्र में हजारो आरोपी अपराधियों ने अपराध से तौबा कर ली हँ वही अब IPL सट्टे जैसे सीजनल अपराधों पर भी कड़ी कार्यवाही जारी हँ 

जिसके तहत उज्जैन में बड़े IPL सट्टे की सूचना लगने ही SP अतुलकर ने क्राइम ब्रांच के add. SP प्रमोद सोनकर और टीम को निर्देशित किया जिसमें आरोपी हरीश पिता राधेश्याम गहलोत निवासी बहादुरगंज को रंगे हाथ पकड़ कर उसके पास से 10 मोबाइल कंप्यूटर TV सहित रजिस्टर जिसमें 15 से 2000000 ₹ रोजाना के व्यापार की इंट्री सहित उज्जैन क्राइम ब्रांच ने जप्त की सारी चीजें !

RNVLive

पुलिस को पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ललित परमार नामक युवक द्वारा संचालित किया जा रहा था यह IPL सट्टा जो पूर्व में कक्कू पटेल हत्याकांड के मामले में आरोपी भी रह चुका हँ तथा हाईकोर्ट से अभी जमानत पर छूटा बताया जा रहा है  बहरहाल मध्य प्रदेश का पहला इतना बड़ा सट्टा उज्जैन पुलिस द्वारा पकड़ा गया हँ, 

ज्ञात हो आज इंदौर में IPL का मैच है उसके पहले ही IPL सटोरिया पर उज्जैन क्राइम ब्रांच ने कार्यवाही कर दी हे !

उज्जैन पुलिस अधीक्षक द्वारा सटोरियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है इस प्रकार की कार्रवाई को देखते हुए उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिनकुमार अतुलकर द्वारा क्राइम टीम को ₹ 10000 का नगद इनाम देने की घोषणा भी की है !

Total Visitors

6189736