सनसनीखेज मामला सामने आया जहाँ पुलिस ने दो लोगो के खिलाफ धारा 377 व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ लिया
सागर(गढ़ाकोटा) । पीड़ित ने पुलिस को बताया कि में मजदूरी करता हूं कल दिनांक 13.03.2022 के दोपहर करीब 04.00 बजे चाचा के साथ टी.व्ही सुधरवाने गढाकोटा आया था में सब्जी लेने स्टेण्ड तरफ गया तभी वहां गढाकोटा का आमखोरी मुसलमान उसके साथ एक और व्यक्ति मिला जिसने मुझे बुलाया और बोला मुझे नहीं जानते, मैने पूछा कोन हो तो बोला मेरा नाम सलामत खान है। फिर सलामत मुझसे एक क्वार्टर के पैसे मांगे फिर मैनें पैसे दे दिये फिर दो क्रार्टर (शराब के पाओ) लिये और वुलाये पैसे मैने दिये और तीनो ने पिये फिर दोनो मुझे सुनार नदी के पास आमखोरी के कमरा में ले गये फिर दो क्वार्टर और बुलाये और मुझे भी पिलाया और रात को मेरे साथ सलामत तथा आमखोरी ने मुझे मारा और मेरे साथ अप्राकृतिक कृत्य किया , मुझे जवरन कमरे में रोके रहे निकलने नहीं दिया और गलत काम करते रहे जिससे मुझे खून आने लगा साथ ही उनके द्वारा मारपीट से मुझे मुंह में पीठ में सिर में मूंदी चोटे है मौका मिलते ही मैं भाग के थाना पहुँचा जहाँ मैने रिपोर्ट कराई हैं
पुलिस ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए थाना स्तर से टीम भेजी आरोपी फरार होने की फिराक में थे और पकड़े गए जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से दोनो को जेल भेज दिया हैं
खबर का असर.com न्यूज के लिए गढ़ाकोटा से रवि सोनी की रिपोर्टर- 9302303212