MP: ईसाई धर्म अपनाने पत्नी और ससुराल वाले बना रहे थे दवाब पति पहुँचा पुलिस के पास- सुने आप बीती

धर्मांतरण के लिए पति पर बनाया जा रहा है दवाब, पत्नी नही आ रही मायके से पति ने कराई FIR
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=vl2UF3LFXFE[/embedyt]
सागर। मामला मप्र के नरयावली विधानसभा के ग्राम भैसा का ,गौरतलब हो इस विधानसभा क्षेत्र में धर्मांतरण के पहले भी मामलें आते रहे हैं आज यह मामला प्रकाश में आया..
पुलिस ने बताया कि थाना केंट आवेदन पत्र क्र. 17721 दिनांक 18.10.21 का जांच हेतु प्राप्त हुआ आवेदन पत्र की जांच के दौरान आवेदक अभिषेक पिता सुदामा अहिरवार उम्र 19 साल नि. ग्राम भैसा थाना केंट सागर के अनावेदक (आरोपी) रमेश मसीह पिता बाबूलाल मसीह (अहिरवार) के कथन लिये गये संपूर्ण जांच पर पाया गया कि रमेश मसीह , नाथू मसीह, सखी मसीह व्दारा आवेदक अभिषेक अहिरवार को हिन्दू धर्म छोडकर ईसाई धर्म अपनाने हेतु 20 हजार रुपये की नौकरी लगाने का प्रलोभन दिया व ईसाई धर्म अपनाने हेतु मानसिक दबाब बनाया एवं धर्म न अपनाने पर जान से मारने की धमकी दी आरोपियो का कृत्य धारा 35 मध्यप्रदेश धर्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2021 , 506,34 ताहि के तहत दंडनीय होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया केंट सागर म.प्र. आवेदक अभिषेक अहिरवार पिता सुदामा अहिरवार उम्र 19 साल नि ग्राम भैसा थाना केंट सागर म.प्र.विरुध्द
आरोपी
1.रमेश मसीह 2.नामू मसीह बल्द नामालून 3. सखी मसीह पत्नी रमेश मसीह आवेदक को ईसाई धर्म में धर्म परिवर्तित करने का प्रयास कर रहे थे
2. अनावेदक गण आवेदक को रुपयो का लालच देकर व नौकरी का लालच देकर ईसाई बनाने का
बोलते है व बोलते है कि हमारी बात नही मानोगे तो तुम्हारी पत्नी मै कभी वापिस नही करुगां व उसको भी ईसाई बना लूंगा फायदा इसी मे कि तुम ईसाई बन जाओ तो तुम्हारी नौकरी लगवा देगें तुम्हे हर महिने 20 हजार रुपये मिलेगे व तुम्हारी पत्नी तुम्हे लौटा दी जायेगी बिना ईसाई बने तुम्हे तुम्हारी पत्नी नही मिलेगी 3. उक्त घटना क्र. से आवेदक और भी डरा हुआ है अनावेदको ने आवेदक पर बहुत भारी मानसिक दबाव बनाया हुआ है एवं आवेदक की पत्नी के साथ कोई बडी घटना कारित कर सकते हैं, प्रार्थना अतः आपसे प्रार्थना है कि अनावेदकगणों के विरुध्द लोभ लालच देकर व डरा धमका कर ईसाई धर्म से परिवर्तित करने का जो कार्य किया जा रहा यह दण्डनीय है अतः अनावेदकगणों के विरुध्द उचित कार्यवाही करने एवं आवेदक की पत्नी सपना अहिरवार को वापिस दिलाया जाये, अनावेदक गण मेरे पत्नी को बहला फुसला कर लोभ लालच देकर अपने घर में रखे हुये है। आवेदक अभिषेक अहिरवार बल्द सुदामा अहिरवार निवासी ग्राम।
KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top