होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

कॉलोनी में चोरी की घटना के बाद विधायक जैन ने किया निरीक्षण, निवासियों से की बातचीत, पुलिस को  कड़े निर्देश

कॉलोनी में चोरी की घटना के बाद विधायक जैन ने किया निरीक्षण, निवासियों से की बातचीत, पुलिस को  कड़े निर्देश सागर। मोती ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

कॉलोनी में चोरी की घटना के बाद विधायक जैन ने किया निरीक्षण, निवासियों से की बातचीत, पुलिस को  कड़े निर्देश

सागर। मोती नगर थाना अंतर्गत बाघराज वार्ड स्थित सनराइज मेगा सिटी कॉलोनी में 12 और 13 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने खाली घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाएं अंजाम दीं। घटना के बाद विधायक शैलेंद्र कुमार जैन मौके पर पहुंचे और कॉलोनी के निवासियों से बातचीत की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई करने और चोरों को जल्द से जल्द पकड़ने के निर्देश दिए।
विधायक जैन ने कहा कि सबसे पहले कॉलोनी की सुरक्षा पूरी तरह सुनिश्चित की जाए और सुरक्षा व्यवस्था और अधिक व्यवस्थित की जाए। मौके पर प्रो. गिरीश मोहन दुबे, प्रो. विनोद दीक्षित, रामाधार तिवारी, रीतेश दुबे, अखलेश मिश्रा, संजय राजपूत, आशुतोष तिवारी, प्रशांत रेजा सहित बड़ी संख्या में कॉलोनी निवासी मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि कार्यवाही निरंतर जारी है और बहुत जल्द सफलता मिलने की संभावना है।

[wps_visitor_counter]