होम मध्यप्रदेश सागर / बुंदेलखंड राजनीति अपराध / क्राइम रिपोर्ट धर्म/अध्यात्म सोशल भारत स्पोर्ट्स खाकी MP जनसंपर्क फीड

सागर जिला में अवैद्य मदिरा के विक्रय, संग्रहण एवं निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही

सागर जिला में अवैद्य मदिरा के विक्रय, संग्रहण एवं निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही सागर। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में एवं सहायक ...

विज्ञापन

Published on:

| खबर का असर

सागर जिला में अवैद्य मदिरा के विक्रय, संग्रहण एवं निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही

सागर। कलेक्टर संदीप जी.आर. के निर्देशन में एवं सहायक आयुक्त आबकारी  कीर्ति दुबे के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक एवं स्टॉफ द्वारा वृत्तों में पृथक-पृथक अवैध मदिरा विक्रय, संग्रहण एवं निर्माण के विरूद्ध कार्यवाही कर 249 विभागीय प्रकरण एवं 73 न्यायालयीन प्रकरण कायम कर देशी मदिरा 174.48 लीटर, विदेशी मदिरा 14.26 लीटर एवं 15685 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त किया गया।

इस प्रकार जिले अंतर्गत अप्रैल 2025 से मई 2025 तक विभाग द्वारा कुल 449 विभागीय प्रकरण एवं अवैध मदिरा विक्रय, संग्रहण एवं निर्माण के 136 न्यायालयीन प्रकरण कायम कर आरोपियों के कब्जे से देशी मदिरा 329.75 लीटर, विदेशी मदिरा 98.74 लीटर एवं महुआ लाहन 17,165 किलोग्राम जप्त किया गया, जिसका बाजार मूल्य लगभग रूपये 18,79,225 रुपए है।

[wps_visitor_counter]