सागर में सट्टा खिलाते आरोपी गिरफ्तार, 9 हजार रुपए नगद जब्त, मास्टरमाइंड पर नकेल नही

सागर में सट्टा खिलाते आरोपी गिरफ्तार, 9 हजार रुपए नगद जब्त

सागर। मकरोनिया थाना पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र से एक सट्टा खिला रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से लगभग 9 हजार रुपए नगद और सट्टा लिखी हुई पर्ची जब्त की है। आरोपी पर मामला दर्ज कर मामले में जांच में लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति रजाखेड़ी बजरिया टीन सेट के पास सट्टा पर्ची काट रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची। जहा एक व्यक्ति रुपए पैसों का दाव लगाकर सट्टा पर्ची लेख कर रहा है। आसपास लोगों की भीड़ लगी हुई है। जिसने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। पकड़े गए आरोपी से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विक्रम पिता हरपाल अहिरवार निवासी शंकरगढ का होना बताया। जिससे सट्टा पर्ची काटने का वेद्य लायसेंस पूछा गया तो उसने नहीं होना बताया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास एक सट्टा पर्ची जिस पर सट्टा के अंक लिखे हुए थे तथा 9215 रुपए, दो मोबाइल, एक नीला पेन जब्त किए।

लंबे समय से चल रहा सट्टे का अड्डा

कटरा व नमक मंडी में सट्टे का मास्टरमाइंड कहें जाने वाला नेमीचंद और उसका राजदार कोई पंकज का सट्टे का कारोबार चलने की खबरे सामने आती रही है सूत्र बताते हैं इनको राजनेतिक संरक्षण प्राप्त है नेमीचंद पहले भी धरा जा चुका है पुलिस की गिरफ्त में पर लंबे वक्त से इसपर पुलिसिया कार्यवाई नही हो रही।

नाम न छापने की शर्त पर कटरा निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि मास्टरमाइंड नेमीचंद अब उम्रदराज हो गया है उसका सारा कारोबार अब कोई पंकज सम्हालता है जो दिखावे के लिए कोई दुकान किये हैं पर उसमें सट्टे के उस्ताद आते जाते रहते हैं।

बहरहाल देखना यह होगा कि पुलिस अब क्या जांच पड़ताल कर कार्यवाई करती हैं।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top