पूर्व मंत्री स्व. हरनाम सिंह राठौर की पुण्यतिथि पर भाजपा ने दी श्रद्धांजली

पूर्व मंत्री स्व. हरनाम सिंह राठौर की पुण्यतिथि पर भाजपा ने दी श्रद्धांजली

भाजपा संभागीय कार्यालय में संगठनात्मक प्रशिक्षण बैठक आज 6 जून को

सागर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री स्व.श्री हरनाम सिंह राठौर जी की पुण्यतिथि पर धर्म श्री स्थित संभागीय भाजपा कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी के साथ भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री स्व.श्री हरनाम सिंह राठौर जी के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित कर उन्हें नमन किया।

जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि कैलाशवासी हरनाम भैया भारतीय जनता पार्टी के आधार स्तंभ थे उनका विकास और जन-कल्याण के प्रति संकल्प एवं समर्पण हमें सदैव प्रेरणा देता रहेगा! “कैलाशवासी हरनाम भैया के साथ मुझे कार्य करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था जनसेवा ही अपना लक्ष्य मानने की प्रेरणा उन्हीं से मिली है। वो भले ही भौतिक रूप से हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी मधुर स्मृतियां और आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहेगा।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष जगन्नाथ गुरैया ने भी पूर्व मंत्री स्व.श्री हरनाम सिंह राठौर जी के साथ के संस्मरण साझा किए।

भाजपा संभागीय कार्यालय में संगठनात्मक प्रशिक्षण बैठक आज 6 जून को

जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी संगठन के जून माह के विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी की अध्यक्षता में प्रशिक्षण बैठक का आयोजन आज 6 जून को शाम 04 बजे भाजपा संभागीय कार्यालय में किया जाएगा। बैठक में जनप्रतिनिधि,प्रदेश पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष,मोर्चा अध्यक्ष एवं विभिन्न संगठनात्मक कार्यक्रमों के जिला संयोजक शमिल होंगे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top