सागर में जैन समाज के दो गुटों में घमासान, एक के आरोप दूसरे का निंदा प्रस्ताव सामने आया
बीते दिनों सागर में जैन समाज मे ही दो धड़े आमने आमने हो गए एक नए थाने में आवेदन दिया तो दूसरे ने कोई पत्रकार वार्ता कर आरोप लगाए, अब एक पत्र वायरल हो रहा है जिसमें निंदा प्रस्ताव लिखा है।
नोट- खबर का असर इस वायरल पत्र की पुष्टि नहीं करता हैं।