मध्यप्रदेश का मौसम : आंधी-बारिश के साथ लू का अलर्ट, 39 जिलों में मौसम बिगड़ने के आसार
मध्यप्रदेश में मौसम ने करवट ली है। आने वाले चार दिन यानी 20 मई तक प्रदेश के कई इलाकों में तेज आंधी, बारिश और लू का असर देखने को मिलेगा। शनिवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत 39 जिलों में मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है, वहीं रीवा, मऊगंज और उमरिया जैसे जिलों में रातें भी गर्म रहने की चेतावनी दी गई है।
तापमान 45 डिग्री के पार
शुक्रवार को ग्वालियर, खजुराहो और नौगांव में पारा 45 डिग्री या उससे ऊपर पहुंच गया। सबसे ज्यादा गर्म खजुराहो रहा, जहां तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा सतना में 44.1, गुना, शिवपुरी, टीकमगढ़ में 44, रीवा में 43.6, सीधी में 42.4, दमोह में 41.5, उमरिया में 40.5 और भोपाल में 38.4 डिग्री तापमान रहा।
इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
शनिवार को जिन जिलों में तेज आंधी और बारिश का अनुमान है उनमें शामिल हैं: भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, भिंड, शिवपुरी, दतिया, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट और सिंगरौली।
यहां 30 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।
चार सिस्टम कर रहे हैं एक्टिव
सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन ने बताया कि प्रदेश में 3 साइक्लोनिक सर्कुलेशन और एक टर्फ लाइन एक्टिव है, जिसकी वजह से आंधी और बारिश का सिलसिला बना हुआ है। इस दौरान गर्मी का असर भी रहेगा।
ग्वालियर के बाद जबलपुर सबसे गर्म
पांच बड़े शहरों की बात करें तो ग्वालियर सबसे गर्म रहा। इसके बाद जबलपुर में तापमान 40.3 डिग्री, भोपाल में 38.4, उज्जैन में 39 और इंदौर में 36.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
कुल मिलाकर आने वाले दिन मध्यप्रदेश के लिए चुनौतीपूर्ण रहेंगे, जहां एक ओर गर्मी सितम ढाएगी, वहीं दूसरी ओर आंधी-बारिश से जनजीवन प्रभावित हो सकता है। मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।