जैसीनगर में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया तहसील का बाबू, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

जैसीनगर में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया तहसील का बाबू, लोकायुक्त ने की कार्रवाई

सागर। लोकायुक्त सागर की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जैसीनगर तहसील के सेमाढाना सर्किल में पदस्थ राजस्व विभाग के बाबू रमेश आठिया को ₹4000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। लोकायुक्त ने आरोपी के खिलाफ वैधानिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

लोकायुक्त निरीक्षक केपीएस बैन ने बताया कि 4 अप्रैल को सिंगारमुंडी निवासी 65 वर्षीय हरिराम यादव ने पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन का बंटवारा अपने बच्चों के नाम कर दिया है, जिसके नामांतरण के लिए आवेदन तहसील कार्यालय में जमा किया गया था। इस प्रक्रिया के बदले बाबू रमेश आठिया ने ₹5000 की रिश्वत की मांग की थी, जिसमें से हरिराम पहले ही ₹1000 दे चुके थे।

शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त टीम ने मंगलवार को ट्रैप की योजना बनाई। दोपहर करीब 2 बजे हरिराम यादव को ₹4000 की शेष राशि के साथ बाबू के पास भेजा गया। जैसे ही रमेश आठिया ने अपने कार्यालय में रकम स्वीकार की, लोकायुक्त टीम ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया।

इस कार्रवाई में निरीक्षक केपीएस बैन के साथ अभिषेक वर्मा, प्रधान आरक्षक अजय क्षेत्री, आरक्षक अरविंद नायक, संतोष गोस्वामी, राघवेंद्र ठाकुर और गोल्डी पासी शामिल रहे।

सूत्रों के अनुसार, आरोपी बाबू पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top