लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी 16 अप्रैल को खाते में आएगी योजना की किश्त की राशि
सागर। मध्यप्रदेश सरकार की लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त का मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 16 अप्रैल 2025 को मंडला जिले के टिकरवारा गांव से योजना की राशि लाभार्थियों के खातों में ट्रांसफर करेंगे। इस दिन वे एक सामूहिक विवाह सम्मेलन में भाग लेंगे, जहां 1100 बेटियों का विवाह होगा और इसी मंच से वे सिंगल क्लिक के माध्यम से योजना की राशि खातों में भेजेंगे।
लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को हर महीने की 10 तारीख को अपने खातों में ₹1,250 की किस्त मिलने की उम्मीद रहती है, लेकिन इस बार तकनीकी कारणों से थोड़ी देरी हुई है। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया ने स्पष्ट किया है कि योजना की कोई किश्त नहीं रोकी गई है और 16 अप्रैल को सभी पात्र महिलाओं के खातों में राशि पहुंच जाएगी।
क्रमांक 148/1080/2025