नर्मदा से बेबस नदी जोड़ने और किसानों को तार जाली फेंसिंग करवाने अनुदान की मांग, किसान मौर्चा अध्यक्ष धीरज सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री को ज्ञापन सौंपा

नर्मदा से बेबस नदी जोड़ने और किसानों को तार जाली फेंसिंग करवाने अनुदान की मांग

किसान मौर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह को ज्ञापन सौंपा

सागर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा सागर जिला अध्यक्ष धीरज सिंह ने दो महत्वपूर्ण मांगों को लेकर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को ज्ञापन दिया है।

ज्ञापन के माध्यम से धीरज सिंह ने मांग की है भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही नदी जोड़ो अभियान के अंतर्गत सागर जिले की महत्वपूर्ण नदी “बेवस” है जो सागर से होते हुए अधिकांश बुंदेलखंड को कवर करती है जिस पर सागर का राजघाट बांध भी है,वर्तमान में उदयपुरा के पास मां नर्मदा में वोरास बांध परियोजना बन रही है जिसकी पाइप नहर सिलवानी तक आ रही है सिलवानी से सियरमऊ की दूरी 15 किलोमीटर है, जो बेवस नदी का उद्गम स्थान है अतः बेबस नदी से मां नर्मदा नदी जुड़वाने की मांग की है।

वहीं किसानों को जंगली जानवरों और आवारा मवेशियों से फसलों को काफी नुकसान होता है और जंगली जानवरों आवारा मवेशियों से फसलों की सुरक्षा के लिए सरकार किसानों को तार जाली फेंसिंग के लिए अनुदान देने की मांग की है

बता दे केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान सागर जिले से लगे हुए रायसेन जिले के प्रसिद्ध सुनवाहा मंदिर में पहुंचे हुए थे यहां भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरज सिंह ने इन मांगों का ज्ञापन शिवराज सिंह को सौपा है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top