सागर लोकायुक्त ने क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

सागर लोकायुक्त ने क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

सागर। लोकायुक्त पुलिस सागर ने जिला कोषालय में पदस्थ एक क्लर्क को 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह रिश्वत एरियर्स का भुगतान कराने के एवज में मांगी गई थी।

चपरासी से मांगी थी रिश्वत

लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, आवेदक धनीराम बांगर (निवासी पुरब्याऊ, टौरी गणेश घाट के आगे, तुलसी होटल के सामने, सागर) ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जिला कोषालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 रामजी कोरी द्वारा एरियर्स के लंबित बिल पास कराने के लिए रिश्वत मांगी जा रही थी। चपरासी ने पत्नी के इलाज के लिए एरियर्स निकाले थे, लेकिन क्लर्क ने इसके बदले पैसे की मांग की।

लोकायुक्त की कार्रवाई

शिकायत की जांच के बाद लोकायुक्त पुलिस ने शुक्रवार को जिला कोषालय कार्यालय में ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया और 1500 रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया

टीम में ये अधिकारी रहे शामिल

लोकायुक्त की इस कार्रवाई में ट्रैप कर्ता अधिकारी रणजीत सिंह, इंस्पेक्टर अभिषेक वर्मा, हवलदार शफीक खान, आरक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह, आदेश तिवारी, प्रदीप दुबे समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे।

लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी क्लर्क के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top