सागर में वारंटियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला

सागर में वारंटियों को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर हमला

सागर। पुलिस पार्टी पर हमला हुआ, सुरखी थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा में वारंटियों को पकड़ने पहुंची टीम को महिलाओं समेत लोगों ने घेर लिया। इसके बाद उन पर पथराव शुरू हो गया। इसमें दो पुलिसकर्मियों को चोट आई जिन्होंने भागकर उन्होंने अपनी जान बचाई।

मामला सुरखी थाना क्षेत्र के महुआखेड़ा गांव में गुरुवार शाम की है। सूचना मिलते ही दो थानों से फोर्स पहुंची और मोर्चा संभाला। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। वहीं बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस महुआखेड़ा में एक स्थायी और तीन गिरफ्तारी वारंट तामील करने गई। कोर्ट से हल्ले घोषी, रामस्वरूप घोषी, रामजी घोषी और वीरेंद्र घोषी के खिलाफ वारंट जारी हुए थे। थाने के प्रधान आरक्षक प्यारेलाल व आरक्षक बृजेंद्र वारंट तामील करने महुआखेड़ा गए थे। जहां आरोपियों और उनके परिजनों ने पथराव कर दिया। इसमें प्रधान आरक्षक प्यारेलाल को सिर में चोट लगी है। वहीं आरक्षक ब्रिजेंद्र को सिर व हाथ में चोट आई है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top