बिटिया को न्याय दिलाने हेतु क्षत्रिय महिला मोर्चा, करणी सेना का पैदल मार्च एवं ज्ञापन
सागर। खमरिया, नन्नी देवरी (केसली) निवासी 16 वर्षीय आकांक्षा ठाकुर, जो अपने मामा के घर गुरैया (सुरखी थाना अंतर्गत) में रह रही थी, 11 फरवरी की मध्यरात्रि को रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने सुरखी पुलिस से मदद की गुहार लगाई और संदेहास्पद व्यक्तियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया।
परिजनों की लगातार कोशिशों के बावजूद पुलिस ने लड़की की तलाश में गंभीर लापरवाही बरती, जिसका नतीजा यह हुआ कि 15 फरवरी को आकांक्षा का शव गांव के ही कुएं में मिला।
इस जघन्य अपराध के खिलाफ और बिटिया को न्याय दिलाने की मांग को लेकर क्षत्रिय महिला मोर्चा,करणी सेना परिवार की ओर से संगीता सिंह, ऋतु राहुल सिंह पीपरा, श्रद्धा सिंह, विनीता सिंह, बेबी ठाकुर, भक्ति राजपूत सहित अन्य सदस्यों ने पैदल मार्च किया।
कल 1 मार्च को स्वामी विवेकानंद पार्क, सिविल लाइन, सागर में एकत्रित होकर कलेक्टर एवं एसपी को ज्ञापन सौंपा। यह अपराध केवल नारी शक्ति ही नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के खिलाफ है। यदि ऐसे घृणित अपराधों के खिलाफ हम उचित कार्रवाई नहीं करा पाए, तो हमारा संघर्ष निरर्थक होगा।
चैनल हेड- गजेन्द्र ठाकुर- 9302303212 (वाट्सएप)