जैसीनगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, चार युवक गंभीर रूप से घायल

सागर: जैसीनगर थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा, चार युवक गंभीर रूप से घायल

सागर। जैसीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पनारी के पास शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बाइक और स्कूटी में जोरदार टक्कर होने से दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े, पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची

दुर्घटना होते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही जैसीनगर पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई।

ईएमटी हीरालाल प्रजापति, जितेंद्र अहिरवार और पायलट अभिषेक साहू ने घायलों को सड़क से उठाया और एंबुलेंस में प्राथमिक उपचार किया।

इसके बाद घायलों को जैसीनगर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

एक युवक की हालत नाजुक

घायलों में से एक युवक की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

घायलों की पहचान हुई

प्राथमिक जांच में घायलों की पहचान इस प्रकार हुई:

1. ओम डांगी (18) – निवासी ग्राम पनारी

2. दीपेश मिश्रा (24) – निवासी बरखुआ महंत

3. सत्यम तिवारी – निवासी बरखुआ महंत

4. चौथे घायल का नाम और पता अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही जैसीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक व स्कूटी हटवाई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

फिलहाल, सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top