जैसीनगर अस्पताल में आग, बड़ी लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा!

जैसीनगर अस्पताल में आग, बड़ी लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा!

सागर जिले के जैसीनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार सुबह आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग सुबह करीब 9 बजे अस्पताल के ड्रेसिंग रूम के बाजू में मेडिकल वेस्ट और कचरे के ढेर में लगी, जो तेजी से फैलते हुए खिड़की के जरिए ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गई। इससे वहां रखी दवाइयां, परदे, पंखे और वायरिंग जलकर खाक हो गए।

स्टाफ की गैरमौजूदगी से बढ़ा खतरा

घटना के समय अस्पताल में अवकाश का दिन होने के कारण स्टाफ भी पूरा मौजूद नहीं था। ऐसे में, प्रसूतिका वार्ड में भर्ती एक महिला के परिजन ने सबसे पहले आग देखी और तुरंत स्टाफ को सूचना दी।

स्थानीय लोगों और टैंकर चालक ने बचाई स्थिति

सूचना मिलते ही अस्पताल के कर्मचारियों के साथ-साथ निजी टैंकर चालक रघुवीर रैकवार तुरंत अपना टैंकर लेकर मौके पर पहुंचे। साथ ही, अस्पताल के पास रहने वाले स्थानीय लोग भी आग बुझाने में जुट गए। सभी के प्रयासों से समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई।

अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर

इस घटना ने अस्पताल प्रबंधन की गंभीर लापरवाही को उजागर कर दिया है। अस्पताल के पास ही मेडिकल वेस्ट का ढेर लगाना कितना सुरक्षित है? यह सवाल अब खड़ा हो गया है। अगर समय रहते आग बुझाई नहीं जाती, तो यह पूरे अस्पताल में फैल सकती थी और जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। प्रशासन को इस लापरवाही की जांच कर जिम्मेदारों पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो।

 

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top