सागर बीजेपी कार्यलय इंकलाब जिंदाबाद’ के नारों से गुंजायमान हुआ
सागर। अमर शहीद भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव ने जिस निडरता से ब्रिटिश हुकूमत का सामना किया, वह आज भी हमें संघर्ष करने की प्रेरणा देता है “यदि तीन युवा अपने संकल्प और साहस से पूरे दमनकारी शासन को हिला सकते हैं, तो आज की युवा पीढ़ी भी इनके आदर्शों पर चलकर देश को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकती है.”भगत सिंह का विचार केवल आज़ादी तक सीमित नहीं था, बल्कि वे एक ऐसे समाज की कल्पना करते थे जहां समानता, न्याय और भाईचारा हो यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने बलिदान दिवस पर संभागीय भाजपा में आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही
शहीद दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यालय में पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने वीर सपूत भगत सिंह,राजगुरु,सुखदेव के बलिदान को नमन कर इंकलाब जिंदाबाद के नारों से परिसर को गुंजायमान किया कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारियों ने भी अपने विचार रखे और बताया कि कैसे भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने अपने विचारों से लाखों युवाओं को प्रेरित किया!
कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष निकेश गुप्ता,जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन मंडल प्रभारी विक्रम सोनी,मण्डल अध्यक्ष अमित वैशाखीया,साहब राज यादव,पार्षद रूबी कृष्ण कुमार पटेल,विशाल खटीक,सुमित यादव,अभिमन्यु सोनी,अंशुल हरसे,रवि ठाकुर,राहुल नामदेव,सोनल सोनी,अशोक बबलू खटीक,संजय गुप्ता प्रह्लाद रघुवंशी,शिशिर अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहें। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।