जुए में पत्नी को हारने के बाद पति ने किया अमानवीय व्यवहार,मामला दर्ज

जुए में पत्नी को हारने के बाद पति ने किया अमानवीय व्यवहार,मामला दर्ज

छतरपुर के गुलगंज थाना क्षेत्र में एक जुआरी पति ने अपनी पत्नी को जुए में हारने के बाद उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया। पत्नी का आरोप है कि पती ने उससे रुपए मांगे, देने से इनकार करने पर उसे नग्न कर मारपीट की, इससे उसके प्राइवेट पार्ट में चोट आई है।

घटना में पीड़िता गंभीर घायल हो गई, इसके बाद वह स्थानीय थाने पहुंची और उसने मामले की जानकारी दी। घटना मंगलवार रात 4 फरवरी की है, पीड़िता ने शनिवार शाम 4 बजे एसपी से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने पति सहित 3 लोगों पर मारपीट की धाराओं में केस दर्ज किया है, सभी आरोपी फरार है।

जुआ खेलने का आदि है पति

मामला जिले के गुलगंज थाना क्षेत्र के बौकना गांव का है। महिला ने बताया कि उसका पति जुआ खेलने का आदि है। वह आए दिन वह जुआ खेलने जाता है और घर का कुछ न कुछ सामान हार जाता है।

महिला ने पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि मंगलवार 4 फरवरी को भी वह जुआ खेलने गया था। इसके बाद रात को पति घर आया और उसने जुए के दांव में पत्नी को हारने की बात बताई। पती ने कहा-अगर तुम्हे मेरे साथ रहना है, तो पैसे देने होंगे।

आरोप- रुपए देने से मना करने पर मारपीट की

महिला ने आरोप लगाया कि जब उसने इसका विरोध किया तो पति ने उसके जमकर मारपीट कर की। उसके पति ससुर और ससुराल पक्ष के कुछ लोगों ने उसे नग्न कर रात भर पीटा, इससे उसके प्राइवेट पार्ट में चोट आई है। वह जब एसपी ऑफिस आई थी तो ठीक से चल नहीं पा रही थी।

वहीं मामले में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह ने बताया-

” ऐसा कोई आवेदन नहीं था। मारपीट की शिकायत की थी, जिस पर थाने में तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top