सागर: बंडा में पटवारी 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार !!
बंडा में सागर लोकायुक्त पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पटवारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बरा चौराहा स्थित पटवारी के अस्थायी कार्यालय में की गई।
30 हजार रुपये की मांग
ग्राम रमपुरा निवासी भगवान सिंह लोधी ने अपनी भूमि का फर्द बंटवारा कराने के लिए पटवारी मुन्ना लाल अहिरवार से संपर्क किया था। पटवारी ने इसके बदले 30 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। आवेदक ने पहले ही 5 हजार रुपये पटवारी को दे दिए थे, लेकिन इसके बाद उसने लोकायुक्त पुलिस सागर में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत की पुष्टि के बाद कार्रवाई
लोकायुक्त टीम ने शिकायत की पुष्टि करने के बाद योजना बनाकर कार्रवाई की। बुधवार को पटवारी अपने कार्यालय में रिश्वत की शेष राशि 10 हजार रुपये ले रहा था, तभी लोकायुक्त टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया।
आरोपी के खिलाफ कार्रवाई जारी
गिरफ्तार पटवारी को लोकायुक्त टीम ने बंडा थाना पहुंचाया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।