पथरिया टीम के कप्तान मोनू की शानदार पारी, एक ओवर में लगाए 5 छक्के, 52 रन से टीम जीती
सुरखी क्रिकेट महाकुंभ : सभी मंडलों में हुए रोचक मुकाबले
सागर। मध्यप्रदेश के सुरखी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे क्रिकेट महाकुंभ के तहत कई स्थानों पर रोमांचक मैच खेले जा रहे हैं। इस आयोजन के तहत सिहोरा, राहतगढ़, सुरखी, बिलहरा और जैसीनगर में क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सिहोरा के युवा शक्ति संगठन ग्राउंड पर पथरिया क्रिकेट क्लब और बंसिया गंगे क्रिकेट क्लब के बीच एक बेहद दिलचस्प मुकाबला खेला गया।
पथरिया क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन असली धमाका तब हुआ जब पथरिया टीम के कप्तान मोनू ने मैदान पर कदम रखा। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए एक ही ओवर में 5 छक्के जड़ दिए। उनके इस आक्रामक अंदाज से दर्शक रोमांचित हो उठे और पूरे मैदान में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। मोनू की इस तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत पथरिया टीम ने शानदार स्कोर खड़ा किया।
मोनू की विस्फोटक बल्लेबाजी
कप्तान मोनू ने अपनी पारी में जबरदस्त स्ट्रोक प्ले का प्रदर्शन किया और गेंदबाजों पर हावी रहे। उन्होंने न सिर्फ एक ओवर में 5 छक्के लगाए, बल्कि अपनी पूरी पारी में आक्रामक अंदाज बनाए रखा। उनकी इस धुआंधार बल्लेबाजी ने विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया, जिससे बंसिया गंगे क्रिकेट क्लब की टीम संघर्षरत नजर आई। पथरिया क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 10 ओवरों में 115 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंसिया गंगे क्रिकेट क्लब की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पथरिया के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही दबाव बनाया और नियमित अंतराल पर विकेट चटकाए। बंसिया गंगे टीम के बल्लेबाजों ने कुछ अच्छे शॉट जरूर लगाए, लेकिन पथरिया के गेंदबाजों की कसी हुई गेंदबाजी के सामने वे टिक नहीं सके। टीम 10 ओवर में 63 रन ही बना पाई।
52 रन से पथरिया टीम की जीत
पूरी टीम लक्ष्य से 52 रन दूर रह गई और इस तरह पथरिया क्रिकेट क्लब ने शानदार जीत दर्ज की। यह जीत पूरी टीम के शानदार प्रदर्शन का नतीजा थी, लेकिन मोनू की विस्फोटक बल्लेबाजी ने मैच में निर्णायक भूमिका निभाई। उन्होंने 45 रन की शानदार पारी खेली। वे मैन ऑफ द मैच भी रहे। यह क्रिकेट महाकुंभ मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री गोविंद सिंह राजपूत द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जिसे युवा शक्ति संगठन के सदस्य संचालित कर रहे हैं। आयोजन समिति के सदस्य आकाश सिंह राजपूत ने कहा कि हम चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र के युवा खेलों में आगे बढ़ें। क्रिकेट महाकुंभ का उद्देश्य युवाओं को अपने खेल कौशल को दिखाने का अवसर देना है। हमें खुशी है कि यहां शानदार मुकाबले हो रहे हैं।
ये टीमें जीती मैच
सुरखी: बी सी सी क्रिकेट क्लब बिहारी खेड़ा, किंग्स इलेवन सुरखी, एन के क्रिकेट टीम नयाखेड़ा,
बिलहरा : सीताराम इलेवन बम्होरी, अगरा क्रिकेट क्लब, मूडरा क्रिकेट क्लब।
सिहोरा: ढकरानिया क्रिकेट क्लब, बंसिया भौती क्रिकेट क्लब पथरिया क्रिकेट क्लब।
राहतगढ़,: पिपरिया खास क्रिकेट क्लब, महूना गुर्जर क्रिकेट क्लब, चंद्र शेखर क्रिकेट क्लब।
जैसीनगर: रियल स्टार क्रिकेट क्लब, जंगल चौकी क्रिकेट क्लब, तिरंगा क्रिकेट क्लब, करहद क्रिकेट क्लब।