सागर में दो ट्रकों की आमने सामने से हुई टक्कर में एक घायल

सागर में दो ट्रकों की आमने सामने से हुई टक्कर में एक घायल

सागर।  सागर जिले के थाना राहतगढ़ क्षेत्र में खुरई तिराहे के पास दो ट्रक आपस में टकरा गये है एक व्यक्ति घायल हो गया है। कोहरे के चलते हुए इस सड़क हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया।दोनो तरफ वाहनों की कतार लग गई।

घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में प्रातः 06:22 बजे प्राप्त हुई। सूचना प्राप्ति पर तत्काल राहतगढ़ थाना क्षेत्र में तैनात डायल-112 वाहन को मदद के लिए रवाना किया गया।
डायल-112 स्टाफ प्रधान आरक्षक पुष्पेंद्र क्षेत्री पायलेट विक्रांत सिंह ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि दो ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो जाने से एक युवक घायल हो गया था । डायल-112 पुलिस जवानों द्वारा एफ आर व्ही से घायल युवक राज कुमार पिता इमरत लाल निवासी नजीराबाद भोपाल को उपचार के लिए शासकीय अस्पताल राहतगढ़ पहुँचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार उपरांत युवक को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top