भारतीय डाक विभाग के अधिकारियों ने महापौर से मुलाकात की
सागर। भारतीय डाक विभाग के सागर संभाग के प्रवर अधीक्षक अनिल कुमार आरख एवं सहायक अधीक्षक विनय श्रीवास्तव ने महापौर संगीता सुशील तिवारी से सौजन्य भेंट की। एवं भारतीय डाक विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में उनको अवगत कराया । डाक विभाग के अधिकारियों ने सागर जिले में डाक विभाग के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में महापौर को जानकारी दी एवं नगर निगम के समस्त कर्मियों को भारत सरकार की डाक विभाग के माध्यम से प्रदान की जाने वाली समूह दुर्घटना बीमा सुरक्षा कवर प्रदान करने की कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की । इस अवसर पर डाक विभाग से घनश्याम मिश्रा एवं नबीन बरुआ उपस्थित रहे ।