MP: एसडीएम ने रेस में जीता स्वर्ण पदक
पर्यावरण संस्कृति संरक्षण एवं मानव कल्याण ट्रस्ट भोपाल के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने बताया कि स्टेट एथलेटिक्स फेडरेशन द्वारा सीआईएसएफ एथलेटिक्स ट्रैक पर राज्य स्तरीय ओपन स्टेट मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। इसमें प्रदेश के करीब 600 एथलीट ने भाग लिया। प्रतियोगिता में हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया ने 200 मीटर रेस में स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रतियोगिता के आधार पर बेंगलुरु में 4 से 9 मार्च तक आयोजित होने वाली 45वीं नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए प्रदेश की टीम का चयन किया जाएगा। सोनकिया ने नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 4 बार पदक हासिल किया है। इसके आधार पर उनका चयन भारतीय टीम में वर्ल्ड मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप और एशियाई मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के लिए किया गया।
ज्ञात हो कि हुजूर एसडीएम विनोद सोनकिया , जब बैरसिया एसडीएम रहे वहां पर भी स्वत: संज्ञान में लेते हुए विवादित राजस्व मामलों का निराकरण निरंतर निर्बाध गति से किया गया एवं हुजूर एसडीएम के पद पर आदमपुर छावनी से लगे हरिपुरा में छोटा झाड़ के जंगल की 5 करोड़ की सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण आपके द्वारा हटाया गया ।