विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला सागर द्वारा बंडा में शौर्य संचलन संपन्न

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला सागर द्वारा बंडा में शौर्य संचलन संपन्न

बंडा में विशाल शौर्य यात्रा में पधारे पूज्य संत जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर आत्मानंन्द गिरी जी महाराज के आशीर्वचन में बताया की
अयोध्या श्री राम जन्म भूमि
6 दिसंबर सन् 1992 में जब हमारे प्रभु श्री रामलला जी तिरपाल में बैठे थे और वहां पर कलंक का ढांचा था रामभक्तों ने अपने प्राणों की आहुति देते हुए उस कलंक के ढांचे को ध्वस्त कर
शौर्य इतिहास रच दिया

उन रामभक्तों की स्मृति में एवं हिंदुत्व की अखंड शक्ति का परिचय देते हुए विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में बजरंग दल शौर्य दिवस के उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष शौर्य यात्रा शौर्य संचलन निकलता है प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी बजरंग दल जिला सागर बंडा नगर में विशाल शौर्य संचलन निकला।शौर्य यात्रा में जिला अध्यक्ष अजय दुबे जी, उपाध्यक्ष महेश नेमा जी,जिला संगठन मंत्री अनुज परिहार,जिला मंत्री बृजेन्द्र पटेल जी,जिला संयोजक योगेन्द्र दुबे जी, जिला सह मंत्री सोनू सेन जी, बंडा प्रखंड अध्यक्ष अजय बमाना जी,बंडा प्रखंड संयोजक सतीश बरदेले,प्रखंड उपाध्यक्ष खिलान कुमार नामदेव जी,अशुतोष सोलंकी जी,विक्रम यादव, सौरभ राय,गोविंद यादव,गोविंद रजक,आनंद लोधी, सचिन भल्ला,विवेक पचौरी, विवेक सेन,ऋतिक साहू,अभिषेक सेन,सुरेन्द्र लोधी,अनिकेत पटेल,हेमंत आठिया, शैलेन्द्र ठाकुर, आशीष मिश्रा,बंडा विधायक वीरेंद्र सिंह जी लंबरदार जाहर सिंह ,मंगल सिंह दादा जी चित्तर सिंह जी ,संयम जैन पी डी राठौर जीव दया संगठन की टीम एवं विश्व हिंदू परिषद् बंजरग दल,सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top