वैश्य महासम्मेलन बैठक एवं कैलेंडर विमोचन कार्यक्रम सम्पन्न
गढ़ाकोटा। गढ़ाकोटा में वैश्य महासम्मेलन जिला स्तरीय बैठक का आयोजन संपन्न हुआ जिसमें विभिन्न आवश्यक मुद्दों पर विचार किया गया एवं वैश्य महासम्मेलन के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन किया गया । इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के संगठन जिला शाहगढ की बैठक गढ़ाकोटा में संपन्न हुई।जिसमें रहली, गढ़ाकोटा , देवरी केसली ,बंडा, शाहगढ आदि तहसीलों के पदाधिकारी, सागर जिला एवं संभाग और प्रदेश पदाधिकारी भी सहभागी हुए । इस अवसर पर बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री निकेश गुप्ता जी एवं संभागीय अध्यक्ष गिरजेश सोनी जी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि शाहगढ़ जिला प्रभारी कमल जी एवं जिला अध्यक्ष निक्की ब्रजपुरिया और जिला महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति पटवारी जी, मनीष विद्यार्थी जिला महामंत्री ,नीरज जैन तहसील अध्यक्ष देवरी रहे।गढ़ाकोटा तहसील संयोजक प्रदीप चौदह ,तहसील अध्यक्ष रविंद्र जैन उमरा,मुख्य सलाहकार राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल एवं बैठक में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत गढ़ाकोटा तहसील की ओर से राघव नेमा, वरुण सोनी जिला अध्यक्ष युवा इकाई शाहगढ ,सपन अग्रवाल,श्रीराम साहू पत्रकार द्वारा किया गया।बैठक में संगठन के विस्तार एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया । जिसमें आगामी 5 जनवरी को गढ़ाकोटा में एक बृहद कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार किया गया । जिसमें सभी की सहमति से रूपरेखा और आयोजन पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर वैश्य महासम्मेलन के वार्षिक कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की गई और वार्षिक कैलेंडर का विमोचन समस्त पदाधिकारी सदस्यों द्वारा किया गया। समापन कार्यक्रम के अवसर पर वरुण सोनी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।