विधानसभा में गूंजा नरयावली विधानसभा का यह मामला

विधानसभा में गूंजा नरयावली विधानसभा का यह मामला

सागर। म.प्र.विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पांचवें दिन नरयावली विधायक इंजी.प्रदीप लारिया ने नरयावली विधानसभा अंतर्गत विकासखण्ड सागर एवं राहतगढ़ में जल जीवन मिषन अंतर्गत कितनी ग्रामीण नलजल योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई थी। स्वीकृत ग्रामीण नलजल प्रदाय योजना की स्वीकृति के उपरांत उपखंड सागर, उपखंड खुरई द्वारा क्या निविदा जारी की गयी तथा किन-किन कार्य एजेंसियों द्वारा अनुबंध किया। प्रष्न दिनांक तक स्वीकृत नलजल योजनाओं में कितने कार्य प्रारंभ किये गये है, किन ग्रामों में कार्य प्रारंभ नहीं किया गया एवं किन-किन ग्रामों में समयावधि में कार्य पूर्ण नही हुआ है।
प्रष्न के प्रति उत्तर में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री मान. श्रीमति संपतिया उइके जी ने कहा कि जल जीवन मिषन अंतर्गत 91 एकल ग्राम नल जल प्रदाय योजनाएं स्वीकृत हुई है, जिनमें 11 योजनाएं जल निगम की समूह जल प्रदाय योजनाओं में सम्मिलित हो जाने से उनका क्रियान्वयन जल निगम द्वारा तथा शेष 80 एक ग्राम नल जल प्रदाय योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त म.प्र. जल निगम द्वारा 04 समूह जल प्रदाय योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। अपितु खंड सागर एवं खंड खुरई द्वारा निविदाएं जारी की गई है।
विधायक लारिया ने वन मं.त्री से जानना चाहा कि क्या नरयावली विधानसभा में ईको पार्क/पर्यटन स्थल की स्थापना विभाग द्वारा की गई है। क्या वर्णित योजना अंतर्गत पथरिया जाट/सिद्ध बाबा धाम सिरोंजा को विकसित करने की योजना विभाग द्वारा बनाई गई है। क्या वर्णित स्थानों पर प्रष्न दिनांक तक क्या-क्या कार्य किये गये है तथा भविष्य में ईको पार्क विकसित करने के लिए क्या विभाग कोई कार्यवाही करेगा। उक्त प्रष्न के प्रति उत्तर में राज्य मंत्री, वन, मान. श्री दिलीप अहिरवार जी ने बताया कि नरयावली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत दक्षिण सागर वनमण्डल के पथरिया स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने हेतु मनोरंजन क्षेत्र के रूप में अधिसूचित किया गया है। इस हेतु विभाग द्वारा अभी तक वर्ष 2017 में 29.25 लाख, वर्ष 2018 में 9.00 लाख एवं वर्ष 2024 में 8.92 लाख ईको पर्यटन विकास कार्य स्वीकृत किये गये है। सिद्धबाबा धाम सिरोंजा में सामाजिक वानिकी वृत सागर द्वारा वर्ष 2014 एवं वर्ष 2021-22 में 4.93 लाख के कार्य कराये गये है।
विधायक लारिया ने म.प्र.प्रदूषण बोर्ड सागर द्वारा जारी एवं लंबित एनओसी के संबंध में और विभाग द्वारा कब-कब निरीक्षण/अवलोंकन किया गया। विधानसभा में प्रष्न के माध्यम से विषयों की जानकारी मांगी।
इसके साथ ही लारिया ने विधानसभा के नगर पंचायत कर्रापुर में लुहारी घाट पर पुलिया निर्माण कराये जाने के संबंध में याचिका प्रस्तुत की।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top