MP: नामांतरण के नाम पर पटवारी मांग रहा था रिश्वत, सागर लोकायुक्त ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया

Breaking

सागर। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर संभाग योगेश्वर शर्मा के मार्गदर्शन में लोकायुक्त इकाई सागर की ट्रेप कार्यवाही

ट्रैप दिनांक 29-12-24

आवेदक – संजीव यादव पिता सूके यादव निवासी ग्राम मझगवां तहसील मोहनगढ़ टीकमगढ़

 

आरोपी – ( 1 )संजू रैकवार पटवारी हल्का नम्बर 32 मझगवां तहसील मोहनगढ़ जिला टीकमगढ़ एवं
(2) शिवम यादव
(3) रतिराम पाल

घटनास्थल – ग्राम पंचायत भवन, ग्राम पंचायत मझगवां तहसील मोहनगढ़ जिला टीकमगढ़

रिश्वत राशि-10000/- रुपये।

विवरण :- आवेदक के पिताजी के देहांत के पश्चात उसके नाम की ज़मीन का फौती नामांतरण आवेदक एवं परिवार जनों के नाम पर होना था , जिसके लिए विधिवत आदेश होने के पश्चात हल्का पटवारी से संपर्क करने पर आरोपी पटवारी संजू रैकवार द्वारा फौती नामांतरण करने के एवज में 1,11,000 रू की मांग की गई एवं एडवांस के रूप में 15,000 रुपये ले लिए गए ।
आरोपी शेष राशि के बिना नामांतरण की प्रक्रिया करने के लिए राजी नहीं था एवं शेष राशि की मांग कर परेशान कर रहा था ।इस पर आवेदक द्वारा लोकायुक्त पुलिस से संपर्क किया गया तो लोकायुक्त पुलिस द्वारा शिकायत का सत्यापन कराने के उपरांत ट्रैप की कार्यवाही की गई जिसके दौरान आरोपी पटवारी शेष बची राशि में से 10,000/- रूपये पहली किस्त के रूप में रिश्वत लेते हुए आज दिनांक 30/12/24 को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी द्वारा आवेदक से रिश्वत राशि लेकर अपने साथी (प्राईवेट व्यक्ति )शिवम् यादव को दे दी ,जिसने उक्त राशि दूसरे साथी रतिराम पाल (प्राईवेट व्यक्ति )को दे दी ,ये दोनों आरोपी के अवैध कार्यो में सहयोग करते पाए गए अत : इन दोनों को प्रकरण में सह आरोपी बनाया जा कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

ट्रेपकर्ता अधिकारी :-निरीक्षक रंजीत सिंह लोकायुक्त सागर

ट्रेप दल सदस्य – उप पुलिस अधीक्षक मंजू सिंह, निरीक्षक अभिषेक वर्मा प्रधान आरक्षक महेश हजारी आरक्षक सुरेंद्र सिंह, आशुतोष व्यास,राघवेन्द्र सिंह एवं दो स्वतंत्र पंचसाक्षी।

KhabarKaAsar.com
Some Other News

कुछ अन्य ख़बरें

error: इस पेज की जानकारी कॉपी नहीं की जा सकती है|
Scroll to Top